उग्रवादियों ने असम में बीडीओ को अगवा किया
Advertisement

उग्रवादियों ने असम में बीडीओ को अगवा किया

मेघालय के पश्चिमी गारो पहाडी जिले में अंतरराज्यीय सीमा से लगे एक इलाके से संदिग्ध कबिलाई गारो उग्रवादियों ने कथित तौर पर असम के एक वरिष्ठ अधिकारी का अपहरण कर लिया है ।

शिलांग : मेघालय के पश्चिमी गारो पहाडी जिले में अंतरराज्यीय सीमा से लगे एक इलाके से संदिग्ध कबिलाई गारो उग्रवादियों ने कथित तौर पर असम के एक वरिष्ठ अधिकारी का अपहरण कर लिया है ।
पश्चिमी गारो पहाडी जिले के पुलिस अधीक्षक मुकेश सिंह ने बताया कि भारी हथियारों से लैस उग्रवादियों ने सीमा के असम वाले हिस्से में धुबरी जिले में फकीरगंज के ब्लाक विकास अधिकारी राशिदुल इस्लाम का कल देर रात तब अपहरण कर लिया जब वह घर जा रहे थे ।
उन्होंने बताया कि दोनों राज्यों के सुरक्षा बलों ने इस्लाम को छुडाने के लिये गोपालपाडा और पश्चिमी गारो हिल्स में अंतरराज्यीय सीमा पर संयुक्त अभियान शुरू कर दिया है । पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे इलाकों में सक्रिय युनाइटेड आचिक लिबरेशन आर्मी की संलिप्तता का खंडन नहीं किया है । इससे पहले यूएएलए ने असम के गोपालपाडा जिले में सात व्याक्तियों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। (एजेंसी)

Trending news