कलेक्टर ने हथियार ले जाने वाले जहाज का किया निरीक्षण

तूतीकोरिन के जिला कलेक्टर एम. रवि कुमार ने एम. वी. सीमैन गार्ड ओहियो पर जाकर निरीक्षण किया जिसे तटरक्षक बलों ने हथियार और गोला-बारूद ढोने के लिए पकड़ रखा है।

चेन्नई : तूतीकोरिन के जिला कलेक्टर एम. रवि कुमार ने एम. वी. सीमैन गार्ड ओहियो पर जाकर निरीक्षण किया जिसे तटरक्षक बलों ने हथियार और गोला-बारूद ढोने के लिए पकड़ रखा है। कलेक्टर ने कहा कि उन्होंने अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप दी है।
उन्होंने कहा, पुलिस ने पहले ही सरकार को एक रिपोर्ट भेजी है और कल इस मुद्दे पर मेरी पुलिस अधीक्षक के साथ बैठक हुई थी। बहरहाल उन्होंने विस्तार से जानकारी देने से इंकार कर दिया। इससे पहले सुरक्षा बलों ने जहाज से आज 31 असाल्ट राइफल और करीब 5000 गोलियां बरामद कीं। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.