उन्नाव में खुदाई के मुद्दे से कांग्रेस ने झाड़ा पल्ला

एक साधु के सपने के आधार पर उत्तर प्रदेश के डौडियाखेड़ा गांव में एक हजार टन सोने के लिए पिछले 12 दिन से हो रही खुदाई का अब तक कोई नतीजा न निकल पाने पर कांग्रेस ने इस मुद्दे से अपना पल्ला झाड़ लिया है।

नई दिल्ली : एक साधु के सपने के आधार पर उत्तर प्रदेश के डौडियाखेड़ा गांव में एक हजार टन सोने के लिए पिछले 12 दिन से हो रही खुदाई का अब तक कोई नतीजा न निकल पाने पर कांग्रेस ने इस मुद्दे से अपना पल्ला झाड़ लिया है।
कांग्रेस के प्रवक्ता पी सी चाको ने कहा कि पार्टी और सरकार का इससे कोई लेना देना नहीं है और ऐसे निर्णय तकनीकी आधार पर संबद्ध एजेंसियों द्वारा किए जाते हैं।
उन्होंने कहा ‘‘कोई तकनीकी एजेंसी तकनीकी आधार पर निर्णय करेगी। कांग्रेस और सरकार का इससे कोई लेना देना नहीं है।’’ पुरातत्व विभाग की खुदाई में उन्नाव में 19 वीं सदी के एक किले के मलबे में दबा कोई सोना नहीं मिला है। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.