राकांपा से नाखुश हैं कांग्रेस कार्यकर्ता : पृथ्वीराज चव्हाण
Advertisement

राकांपा से नाखुश हैं कांग्रेस कार्यकर्ता : पृथ्वीराज चव्हाण

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने विधानसभा चुनाव के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की अधिक सीटों की मांग को लेकर सीटों के बंटवारे पर कांग्रेस-राकांपा के बीच बातचीत पर बने गतिरोध के मध्य रविवार को यहां कहा कि वह गठबंधन तोड़ने के खिलाफ हैं लेकिन पार्टी कार्यकर्ताओं को राकांपा की ‘भावभंगिमा कांग्रेस विरोधी’ लग रही है।

मुंबई : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने विधानसभा चुनाव के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की अधिक सीटों की मांग को लेकर सीटों के बंटवारे पर कांग्रेस-राकांपा के बीच बातचीत पर बने गतिरोध के मध्य रविवार को यहां कहा कि वह गठबंधन तोड़ने के खिलाफ हैं लेकिन पार्टी कार्यकर्ताओं को राकांपा की ‘भावभंगिमा कांग्रेस विरोधी’ लग रही है।

एक साक्षात्कार में चव्हाण ने कहा, ‘‘ऐसा नहीं है कि हम 15 साल पुराना गठबंधन तोड़ना चाहते हैं लेकिन कांग्रेस के जमीनी कार्यकर्ता सरकार में और चुनाव के दौरान राकांपा की भूमिका से नाखुश है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘वह हमारी संभावना पर पानी फेरने के उद्देश्य से निर्दलीय उम्मीदवार उतारने के लिए जाने जाते हैं। हमारे कार्यकर्ताओं का कहना है कि उनकी भावभंगिमा कांग्रेस विरोधी है।’’ उपमुख्यमंत्री और पार्टी अध्यक्ष शरद पवार के भतीजे अजीत पवार समेत राकांपा के कई शीर्ष नेताओं ने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की तुलना में राकांपा के बेहतर प्रदर्शन को देखते हुए राज्य की 288 विधानसभा सीटों में से 144 सीटों की मांग की है।

Trending news