योजना आयोग को खत्म करना देश पर भारी पड़ेगा: चव्हाण
Advertisement

योजना आयोग को खत्म करना देश पर भारी पड़ेगा: चव्हाण

योजना आयोग को खत्म करने तथा इसके स्थान पर नया संस्थान स्थापित करने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के फैसले की आलोचना करते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने मंगलवार को कहा कि ऐसा करना ‘देश पर भारी पड़ेगा।’

मुंबई : योजना आयोग को खत्म करने तथा इसके स्थान पर नया संस्थान स्थापित करने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के फैसले की आलोचना करते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने मंगलवार को कहा कि ऐसा करना ‘देश पर भारी पड़ेगा।’

चव्हाण ने कहा कि योजना आयोग को समाप्त करने जैसा हालिया फैसला देश पर भारी पड़ेगा। मुख्यमंत्री ने ट्विट किया कि वित्तीय मामलों को खुली अर्थव्यवस्था के हवाले करना खतरनाक है। चव्हाण की यह टिप्पणी मोदी के उस ट्विट के बाद आयी है जिसमें उन्होंने कहा था कि सरकार लोगों से विचार जानना चाहती है कि योजना आयोग के स्थान पर नया संस्थान कैसा आकार लेगा।

प्रधानमंत्री ने अपने स्वतंत्रता दिवस भाषण में कहा था कि उनकी सरकार छह दशक पुराने आयोग को समाप्त करेगी और एक नए थिंक टैंक की स्थापना करेगी जो अपनी प्रकृति में अधिक संघीय होगा। मोदी ने आज ट्विट किया कि अपने विचारों को साझा करने के लिए आप आमंत्रित हैं कि योजना आयोग के स्थान पर नया संस्थान कैसा आकार ले।

Trending news