जनता के मुद्दों पर ध्यान देने की जरूरत : केजरीवाल
Advertisement

जनता के मुद्दों पर ध्यान देने की जरूरत : केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा अगले प्रधानमंत्री के मुद्दे पर बहस करने की जगह पार्टियों को आम जनता से जुड़े मुद्दों पर ध्यान देने की जरूरत है।

fallback

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा अगले प्रधानमंत्री के मुद्दे पर बहस करने की जगह पार्टियों को आम जनता से जुड़े मुद्दों पर ध्यान देने की जरूरत है। आम आदमी पार्टी (आप) के नेता ने मीडिया से कहा कि कौन प्रधानमंत्री बनेगा, इससे क्या फर्क पड़ता है।

केजरीवाल का यह बयान प्रधानमंत्री के उस बयान के बाद आया, जिसमें उन्होंने खुद को अगले प्रधानमंत्री पद की दौड़े से बाहर करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को देश के शीर्ष पद के योग्य बताया। केजरीवाल ने कहा कि सरकार ने गैस सिलिंडर के दाम में 220 रुपये की वृद्धि की है। गरीब कैसे जीएगा?
केजरीवाल ने कहा कि राजनीतिक पार्टियां इन मसलों पर ध्यान नहीं देतीं, बल्कि पूरे दिन इस बात पर बहस करती हैं कि अगला प्रधानमंत्री कौन बनेगा। (एजेंसी)

Trending news