श्वेता मेनन छेड़छाड़ मामले में कांग्रेस पार्टी ने अपने MP का लिया पक्ष

कोल्लम जिला कांग्रेस समिति रविवार को पार्टी सांसद पीतांबर कुरुप के समर्थन में उतर आई। कुरुप पर मलयालम अभिनेत्री श्वेता मेनन ने भीड़ भरे एक कार्यक्रम में जबरन छूने (शारीरिक छेड़खानी) का आरोप लगाया था।

कोच्चि : कोल्लम जिला कांग्रेस समिति रविवार को पार्टी सांसद पीतांबर कुरुप के समर्थन में उतर आई। कुरुप पर मलयालम अभिनेत्री श्वेता मेनन ने भीड़ भरे एक कार्यक्रम में जबरन छूने (शारीरिक छेड़खानी) का आरोप लगाया था। श्वेता ने आरोप लगाया था कि सांसद ने कोल्लम में आयोजित नौका दौड़ के दौरान शुक्रवार को छेड़खानी की। शनिवार को उसने टीवी चैनलों पर दृश्य को प्रसारित किया जहां सांसद को उसके बिलकुल करीब दिखाया गया।
कोल्लम जिला पुलिस की एक चार सदस्यीय टीम रविवार को श्वेता मेनन के घर गई और उसका बयान लिया। अपनी कार्रवाई कर 90 मिनट बाद पुलिस बाहर आई, लेकिन मीडियाकर्मियों से कोई बात नहीं की। अभिनेत्री ने भी कुछ नहीं कहा और न ही वह अपने परिवार के साथ बेंगलुरू रवाना हुई। इस बीच अभिनेत्री के करीबी सूत्रों ने खुलासा किया कि वे मुख्यमंत्री ओमन चांडी से मंगलवार को मुलाकात कर आधिकारिक शिकायत दर्ज कराएंगी। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.