अमेरिका के डबल एजेंट द्वारा जासूसी के आरोप गंभीर: एंजेला मर्केल
Advertisement

अमेरिका के डबल एजेंट द्वारा जासूसी के आरोप गंभीर: एंजेला मर्केल

जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने सोमवार को कहा कि अमेरिका के एक डबल एजेंट द्वारा जासूसी किए जाने के आरोप गंभीर हैं। इससे पहले जर्मन सरकार के मंत्रियों ने वाशिंगटन से त्वरित प्रतिक्रिया की मांग की थी।

अमेरिका के डबल एजेंट द्वारा जासूसी के आरोप गंभीर: एंजेला मर्केल

बीजिंग : जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने सोमवार को कहा कि अमेरिका के एक डबल एजेंट द्वारा जासूसी किए जाने के आरोप गंभीर हैं। इससे पहले जर्मन सरकार के मंत्रियों ने वाशिंगटन से त्वरित प्रतिक्रिया की मांग की थी।

चीन के दौरे पर आयी मार्केल ने यह टिप्पणी चीनी प्रधानमंत्री ली क्विंग के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन के दौरान की। 2005 में चांसलर का पद संभालने के बाद से एंजेला सातवीं बार चीन का दौरा कर रही हैं।

एंजेला ने कहा, ‘अगर ये रिपोर्ट सही हैं तो यह एक गंभीर मामला है।’ उन्होंने कहा, ‘मैं एजेंसियों एवं सहयोगियों के बीच जिसे विश्वासपूर्ण सहयोग समझती थी, उस लिहाज से यह मेरे लिए एक स्पष्ट विरोधाभास है।’ पिछले साल अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी द्वारा कथित तौर पर एंजेला के मोबाइल फोन टेप करने का खुलासा होने के बाद जर्मन विदेश खुफिया सेवा के एक कर्मी द्वारा अमेरिका के लिए जासूसी करने की खबरों से जर्मन सरकार में नाराजगी है।

Trending news