इस साल के अंत तक लेजर तैनात करेगी अमेरिकी नौसेना

अमेरिकी नौसेना के भविष्य के कुछ हथियार अब ऐसे होने वाले हैं जिससे ‘स्टार वॉर्स’ की बात जेहन में आती है।

बाथ (अमेरिका) : अमेरिकी नौसेना के भविष्य के कुछ हथियार अब ऐसे होने वाले हैं जिससे ‘स्टार वॉर्स’ की बात जेहन में आती है।
ऐसे लेजर तैयार किए गए हैं जो उड़ान भर रहे ड्रोनों को निशाना बना सकते हैं और ऐसी इलेक्ट्रिक बंदूक विकसित की गई हैं जो सुपरसोनिक गति से भी तेजी से प्रोजेक्टाइल दागती हैं।
नौसेना इस साल के अंत में एक जहाज पर अपना लेजर तैनात करने की योजना बना रही है। वह दो साल के भीतर एक पोत पर इलेक्ट्रोमैग्नेटिक रेल गन प्रोटोटाइप का परीक्षण करने पर भी विचार कर रही है। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.