संगठित देह व्यापार के मामले में चीनी सांसद हिरासत में

चीन में एक सांसद को दक्षिणी दोंगगुआन शहर में संगठित देह व्यापार में संदिग्ध संलिप्पता के आरोप में हिरासत में लिया गया है।

बीजिंग : चीन में एक सांसद को दक्षिणी दोंगगुआन शहर में संगठित देह व्यापार में संदिग्ध संलिप्पता के आरोप में हिरासत में लिया गया है। प्रोविंशियल काउंसिल ऑफ गुआंगदोंग ने ‘कानूनों के गंभीर उल्लंघन’ के मामले में लियांग याओहुई के खिलाफ कार्रवाई करने की सिफारिश की है। लियांग नेशनल पीपुल्स कांग्रेस (एनपीसी) के एक पदाधिकारी हैं और उन्हें उनके पद से हटाया जा सकता है।
सरकारी संवाद समिति शिन्हुआ के अनुसार चीन में देह व्यापार गैरकानूनी है। हालांकि कई शहरों में देह व्यापार तेजी से बढ रहा है। शिन्हुआ ने बताया कि लियांग दोंगगुआन में एक पांच सितारा होटल के मालिक हैं। मीडिया ने खुलासा किया है कि उनका होटल शहर में अन्य होटलों के साथ मिलकर गुप्त रूप से देह व्यापार चला रहा था। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.