अगले महीने भारत दौरे पर जाएंगे हैगल : पेंटागन

भारत के नए नेतृत्व के साथ सीधे तौर पर संबंध विकसित करने के लिए अमेरिकी रक्षामंत्री चक हैगल अगले महीने भारत दौरे पर जाएंगे और वहां भारतीय अधिकारियों के साथ द्विपक्षीय रक्षा एवं सुरक्षा संबंधों पर चर्चा करेंगे।

वाशिंगटन : भारत के नए नेतृत्व के साथ सीधे तौर पर संबंध विकसित करने के लिए अमेरिकी रक्षामंत्री चक हैगल अगले महीने भारत दौरे पर जाएंगे और वहां भारतीय अधिकारियों के साथ द्विपक्षीय रक्षा एवं सुरक्षा संबंधों पर चर्चा करेंगे।

दक्षिण और दक्षिण-पूर्व एशिया के लिए उप सहायक रक्षा मंत्री एमी सीराइट ने कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी के केवल दो महीने के कार्यकाल को देखते हुये हमें पहले से ही लग रहा है कि यह बहुत व्यस्त वर्ष रहेगा।’ सीराइट ने कहा, ‘भारतीय अधिकारियों के साथ बातचीत करने के लिए मंत्री हैगल अगस्त के शुरू में भारत के दौरे पर जाएंगे।’ उन्होंने कहा कि उनके साथ पेंटागन के शीर्ष अधिकारी भी दौरे पर जाएंगे।

उन्होंने कहा कि दौरे के दौरान नयी दिल्ली में 31 जुलाई को विदेश मंत्रालय की रणनीतिक वार्ता होगी तथा दोनों देशों के रक्षा और सुरक्षा मुद्दों पर भारत के नये नेतृत्व के साथ सीधी और सार्थक बातचीत करने का यह पहला मौका होगा।

 

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.