मिस्र संसदीय चुनाव से पहले राष्ट्रपति चुनाव कराएगा : राष्ट्रपति

मिस्र के अंतरिम राष्ट्रपति अदली मंसूर ने घोषणा की कि देश में इस साल संसदीय चुनाव से पहले राष्ट्रपति चुनाव कराए जाएंगे।

काहिरा : मिस्र के अंतरिम राष्ट्रपति अदली मंसूर ने घोषणा की कि देश में इस साल संसदीय चुनाव से पहले राष्ट्रपति चुनाव कराए जाएंगे। पहले राष्ट्रपति चुनाव कराए जाने के लिए उठाए गए इस कदम से सेना प्रमुख अब्देल फतह अल शीशी के आसानी से निर्वाचित होने का मार्ग प्रशस्त हो सकता है।
मंसूर ने टीवी पर अपने संबोधन में कहा कि उन्होंने राजनीतिक दलों के साथ कई वार्ताएं की है जिसमें दिखा कि कई दल पहले राष्ट्रपति चुनाव कराना चाहते हैं और मैंने उनकी मांगों को पूरा करने के लिए इस बात की मंजूरी दे दी। सेना समर्थित अंतरिम सरकार ने कहा है कि चुनाव से साल के अंत तक लोकतांत्रिक शासन स्थापित होगा। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.