एक ही जहरीले पेड़ की शाखाएं हैं आईएस, हमास, अलकायदा : नेतान्याहू

इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतान्याहू ने चरमपंथ के विस्तार के विरूद्ध आगाह करते हुए आज कहा कि हमास, अलकायदा, नुसरा फ्रंट, बोको हराम और ईरान द्वारा समर्थित हिजबुल्ला जैसे कट्टरपंथी समूह एक ही ‘जहरीले पेड़ की शाखाएं हैं।’

यरूशलम : इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतान्याहू ने चरमपंथ के विस्तार के विरूद्ध आगाह करते हुए आज कहा कि हमास, अलकायदा, नुसरा फ्रंट, बोको हराम और ईरान द्वारा समर्थित हिजबुल्ला जैसे कट्टरपंथी समूह एक ही ‘जहरीले पेड़ की शाखाएं हैं।’

नेतान्याहू ने यात्रा पर आये ‘इस्राइल बॉन्ड्स लीडरशिप डेलीगेशन’ से कहा, ‘आईएस, हमास, अलकायदा, अल नुसरा, बोको हराम और हिजबुल्ला एक ही जहरीले पेड़ की शाखाएं हैं। थोड़े अंतर के साथ इनकी विचारधारा एक ही है।’ उन्होंने कहा, ‘आईएस और हमास में बड़ा अंतर क्या है? संभवत: आईएस और हमास के बीच बड़ा अंतर यह है कि पहला सिर कलम करता है दूसरा सिर में गोली मारता है।’

नेतान्याहू ने ब्रिटिश नागरिक डेविड हेन्स की मौत के लिए ब्रिटिश लोगों के प्रति संवेदना जतायी। जारी किये गये एक वीडियो के मुताबिक आईएस ने डेविड का सिर कलम कर दिया है।

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.