इजरायल ने गाजा में की 7 घंटे के मानवीय युद्धविराम की घोषणा: सेना

इजरायल ने 7 घंटे के ‘मानवीय युद्धविराम’ की घोषणा करते हुए आज कहा कि वह इस दौरान गाजा पट्टी के अधिकतर हिस्सों में अपनी गोलाबारी बंद रखेगा।

इजरायल ने गाजा में की 7 घंटे के मानवीय युद्धविराम की घोषणा: सेना

येरुशलम : इजरायल ने 7 घंटे के ‘मानवीय युद्धविराम’ की घोषणा करते हुए आज कहा कि वह इस दौरान गाजा पट्टी के अधिकतर हिस्सों में अपनी गोलाबारी बंद रखेगा।

इजरायली सेना के बयान में कहा गया है कि युद्धविराम अंतरराष्ट्रीय समयानुसार सुबह 7 बजे से अपराह्न 2 बजे (भारतीय समयानुसार अपराह्न 12 बजकर 30 मिनट से शाम 7 बजकर 30 मिनट) तक लागू रहेगा। पश्चिमी तट और गाजा में इजरायली सैन्य गतिविधियों के प्रमुख जनरल योआव मोर्देचई ने बयान में चेतावनी दी कि यदि इस दौरान युद्धविराम का उल्लंघन किया गया तो सेना जवाब देगी।

मोर्देचई ने दक्षिणी गाजा में दो गांवों अबासन अल कबीरा और अबासन अल सगीरा के निवासियों से कहा कि वे आज सुबह 10 बजकर 30 मिनट (भारतीय समयानुसार) से अपने घरों को लौट सकते हैं।

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.