जापानी पीएम ने चीन को बलप्रयोग को लेकर दी चेतावनी

जापानी प्रधानमंत्री शिंजो अबे ने आज कहा कि यदि चीन ने अपने भूराजनीतिक हितों के लिए बल प्रयोग किया तो जापान उसका जवाब देने के लिए तैयार है।

वाशिंगटन : जापानी प्रधानमंत्री शिंजो अबे ने आज कहा कि यदि चीन ने अपने भूराजनीतिक हितों के लिए बल प्रयोग किया तो जापान उसका जवाब देने के लिए तैयार है।
अबे ने वाल स्ट्रीट जर्नल के साथ साक्षात्कार में कहा, मुझे लगता है कि जापान को न केवल आर्थिक मोर्चे पर, बल्कि एशिया-प्रशांत में सुरक्षा के क्षेत्र में भी जोर देना होगा। उन्होंने कहा कि जापान गत 15 वर्षों के दौरान स्वयं में ही व्यस्त रहा है लेकिन जब उसने आर्थिक मजबूती फिर से हासिल कर ली है
हम चाहेंगे कि विश्व को रहने के लिए और बेहतर स्थान बनाने के लिए और अधिक योगदान करें। उन्होंने कहा ऐसी चिंताएं हैं कि चीन यथास्थिति को बलपूर्वक परिवर्तित करने के प्रयास में है लेकिन यदि चीन यह रास्ता अपनाता है तो वह शांतिपूर्वक ढंग से नहीं उभर पाएगा। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.