जापान की मुख्यभूमि तक पहुंचा नेओगरी तूफान
Advertisement

जापान की मुख्यभूमि तक पहुंचा नेओगरी तूफान

दक्षिणी ओकिनावा द्वीप श्रृंखला पर तूफान के कारण मची तबाही में दो लोगों के मरने और हुए नुकसान के बाद नेओगरी तूफान बुधवार को जापान की मुख्यभूमि तक पहुंच गया।

तोक्यो : दक्षिणी ओकिनावा द्वीप श्रृंखला पर तूफान के कारण मची तबाही में दो लोगों के मरने और हुए नुकसान के बाद नेओगरी तूफान बुधवार को जापान की मुख्यभूमि तक पहुंच गया।

राष्ट्रीय मौसम एजेंसी ने बताया कि पूर्व में स्थित जापानी द्वीपों की ओर मुड़ने से पहले, 180 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से आ रहा यह तूफान कल सुबह तक दक्षिण में स्थित क्यूशू मुख्य द्वीप तक पहुंच सकता है।

अधिकारियों ने नेओगरी के कारण मूसलाधार बारिश होने की संभावना व्यक्त की है और तूफान के बाद बाढ़ आने और पहले से आए तूफान के कारण कमजोर हो गयी जमीन के धंसने की चेतावनी दी है। आपदा के कारण ओकिनावा में कल पांच लाख लोगों को आश्रय स्थलों में शरण लेनी पड़ी। आज सुबह तक तूफान क्यूशू के दक्षिण-पश्चिम तट से लगभग 500 किलोमीटर दूर था।

Trending news