पाकिस्तानी हिन्दुओं ने मांगी धार्मिक स्वतंत्रता

पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हिन्दू समुदाय ने सरकार से धार्मिक स्वतंत्रता, जीवन तथा संपत्ति संरक्षण सुनिश्चित करने और मौलिक अधिकार देने की मांग की है।

लाहौर : पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हिन्दू समुदाय ने सरकार से धार्मिक स्वतंत्रता, जीवन तथा संपत्ति संरक्षण सुनिश्चित करने और मौलिक अधिकार देने की मांग की है।
50 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को यहां दक्षिण एशिया साझेदारी पाकिस्तान द्वारा आयेाजित होली समारेाह के दौरान ये मांगें कीं। पंजाब प्रांत की एक सदस्य कंवल किशोर ने कहा कि जन्म से पाकिस्तान का नागरिक होने के बावजूद हमें विवाह पंजीकरण सहित कई समस्याएं हो रही हैं क्योंकि हमारे लिए निजी मामलों से जुड़े कानून नहीं हैं।
किशोर ने कहा कि हिन्दू समुदाय और उनके धर्म के बारे में स्कूली के पाठ्यक्रम में कुछ भी शामिल नहीं किया गया है जबकि पाकिस्तान में हिन्दू सबसे अधिक संख्या में धार्मिक अल्पसंख्यक हैं। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.