वाशिंगटन : भारत ने अमेरिका को चेतावनी दी है कि यदि उसके सांसद आव्रजन कानून में समीक्षा के तहत उच्च प्रौद्योगिकी कंपनियों के वीजा नियमों को कड़ा बना देते हैं तो उसकी कंपनियों पर उसका बुरा असर पड़ेगा।
राजदूत सुब्रहमण्यम जयशंकर ने कहा कि भारत कुशल श्रमिकों के लिए कुछ अस्थाई वीजाओं पर बंदिश लगाने के फैसले को एक ऐसे संकेत के रूप में लेगा कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था कारोबार के लिए ‘कम खुली’ बनती जा रही है।
उन्होंने कहा कि हम सोचते हैं कि यह वाकई हमारे लिए खतरनाक बनने जा रहा है। यह अमेरिकी अर्थव्यवस्था के लिए भी खतरनाक होगा और स्पष्ट कहूं तो यह दोनों देशों के बीच के संबंधों के लिए खतरनाक होगा। (एजेंसी)
अमेरिका
अमेरिका को वीजा सुधार के दुष्परिणाम पर चेताया
भारत ने अमेरिका को चेतावनी दी है कि यदि उसके सांसद आव्रजन कानून में समीक्षा के तहत उच्च प्रौद्योगिकी कंपनियों के वीजा नियमों को कड़ा बना देते हैं तो उसकी कंपनियों पर उसका बुरा असर पड़ेगा।
Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.