VVIP हेलीकॉप्टर घोटाला: इटली में 19 जून से शुरू होगी सुनवाई
Advertisement

VVIP हेलीकॉप्टर घोटाला: इटली में 19 जून से शुरू होगी सुनवाई

भारत के साथ 3,600 करोड़ रपये के वीवीआईपी हेलीकाप्टर सौदे में कथित तौर पर रिश्वत देने के लिए इटली की सार्वजनिक रक्षा कंपनी फिनमैकेनिका के पूर्व सीईओ गिउसपे ओर्सी और कंपनी की हेलीकाप्टर इकाई अगस्ता वेस्टलैंड के सीईओ ब्रुनो स्पागनोलिनी के खिलाफ यहां ‘त्वरित सुनवाई’ 19 जून से शुरू होगी।

रोम : भारत के साथ 3,600 करोड़ रपये के वीवीआईपी हेलीकाप्टर सौदे में कथित तौर पर रिश्वत देने के लिए इटली की सार्वजनिक रक्षा कंपनी फिनमैकेनिका के पूर्व सीईओ गिउसपे ओर्सी और कंपनी की हेलीकाप्टर इकाई अगस्ता वेस्टलैंड के सीईओ ब्रुनो स्पागनोलिनी के खिलाफ यहां ‘त्वरित सुनवाई’ 19 जून से शुरू होगी।
इतालवी समाचार एजेंसी एएनएसए की रिपोर्ट के मुताबिक, इटली के पूर्वी शहर बुस्तो अरसिजियो के एक जज ने त्वरित सुनवाई के लिए सरकारी वकील के अनुरोध को स्वीकार कर लिया। त्वरित सुनवाई के चलते आरंभिक सुनवाई नहीं होगी। ओर्सी और स्पागनोलिनी पर आरोप है कि उन्होंने भारत को 12 अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकाप्टर बेचने का ठेका हासिल करने के लिए कथित तौर पर रिश्वत दी। (एजेंसी)

Trending news