ऑडी कारें 4.42 लाख रुपये तक होंगी महंगी
Advertisement

ऑडी कारें 4.42 लाख रुपये तक होंगी महंगी

लग्जरी कार बनाने वाली जर्मन कंपनी ऑडी ने आज कहा कि वह 15 जुलाई से भारत में सभी मॉडल के दाम बढ़ाएगी। कंपनी सबसे अधिक 4.42 लाख रुपये की मूल्यवृद्धि आर.8 मॉडल के दाम में करेगी।

नई दिल्ली : लग्जरी कार बनाने वाली जर्मन कंपनी ऑडी ने आज कहा कि वह 15 जुलाई से भारत में सभी मॉडल के दाम बढ़ाएगी। कंपनी सबसे अधिक 4.42 लाख रुपये की मूल्यवृद्धि आर-8 मॉडल के दाम में करेगी।
दूसरी लग्जरी कार विनिर्माता मर्सिडीज बेंज ने भी कहा कि स्थिति पर उसकी नजर है और वह कुछ विशेष मॉडलों के दाम बढ़ा सकती है।
ऑडी इंडिया के प्रमुख माइकल पर्शके ने कहा, संपूर्ण बाजार परिदृश्य चुनौतीपूर्ण बना हुआ है। रुपया में गिरावट एवं लागत में वृद्धि से हमें भारत में दाम बढ़ाने को बाध्य होना पड़ा है।
कंपनी ने कहा कि ऑडी क्यू5 की कीमत में 1.52 लाख रुपये, जबकि ऑडी ए6 के दाम में 1.80 लाख रुपये की बढ़ोतरी की जाएगी। इसी तरह, ऑडी आर-8 के दाम में 4.42 लाख रुपये की बढ़ोतरी की जाएगी। (एजेंसी)

Trending news