घरेलू कारों की बिक्री दिसंबर में 12.5 फीसदी घटी

घरेलू कारों की बिक्री पिछले साल दिसंबर में 12.51 प्रतिशत घटकर 1,41,083 इकाई रही।

नई दिल्ली: घरेलू कारों की बिक्री पिछले साल दिसंबर में 12.51 प्रतिशत घटकर 1,41,083 इकाई रही। वर्ष 2011 के इसी महीने कंपनियों ने कुल 1,61,247 कारें बेची थी।
वाहन कंपनियों का संगठन सोसाइटी आफ इंडियन आटोमोबाइल मैनुफैक्चर्स (सियाम) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले महीने मोटरसाइकिल की बिक्री 4.83 प्रतिशत बढ़कर 8,44,113 इकाई रही। इससे पूर्व वर्ष 2011 के इसी महीने में यह संख्या 8,05,198 इकाई थी।
सियाम के अनुसार कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री दिसंबर 2012 में 13 प्रतिशत घटकर 62,786 इकाई रही। इससे पूर्व वर्ष के इसी महीने में 72,166 दो पहिया वाहन बिके थे।
विभिन्न श्रेणियों के वाहनों की बिक्री आलोच्य महीने में 2.77 प्रतिशत बढ़कर 14,51,517 इकाई रही जबकि इससे पूर्व वर्ष 2011 के दिसंबर में यह संख्या 14,12,372 इकाई थी।
सियाम को चालू वित्त वर्ष में घरेलू बिक्री में 0.1 प्रतिशत वृद्धि की उम्मीद है। चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-दिसंबर के दौरान घरेलू बिक्री में कुल वृद्धि 4.57 प्रतिशत रही। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.