हरित प्रौद्योगिकी के लिए इकाई लगाएगी टाटा स्टील

टाटा स्टील संयुक्त उद्यम के तहत रॉदरहैम के ब्रिंसवर्थ में 2.2 करोड़ पौंड के निवेश से हरित प्रौद्योगिकी तैयार करने के लिए विनिर्माण इकाई लगाएगी। इस प्रौद्योगिकी से आधुनिकतम कार बनाने में मदद मिलेगी।

लंदन : टाटा स्टील संयुक्त उद्यम के तहत रॉदरहैम के ब्रिंसवर्थ में 2.2 करोड़ पौंड के निवेश से हरित प्रौद्योगिकी तैयार करने के लिए विनिर्माण इकाई लगाएगी। इस प्रौद्योगिकी से आधुनिकतम कार बनाने में मदद मिलेगी।
परियोजना की शुरुआत सांसद और ब्रिटेन के व्यापार,अनुसंधान तथा दक्षता विकास मामलों के मंत्री विंसे केबल ने की।
परियोजना का विकास प्रोडक्टिव (एसेंबली) तथा टाटा स्टील (सामाग्री तथा उपकरण विनिर्माण) द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है। साथ ही इसमें एमआईआरए (डिजाइन सत्यापन) तथा हाई वैल्यू मैनुफैक्चरिंग कैटापुल्ट (डिजाइन फार मैनुफैक्चरिंग एंड एसेंबली) सहयोगी हैं।
कंपनी के अनुसार यह कारखाना वाहन निर्माताओं के लिये अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी तैयार करेगा। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.