हुंदै अगले दो साल में पेश करेगी 4 नए मॉडल

हुंदै मोटर इंडिया की अगले दो साल में चार नए मॉडल पेश करने की योजना है जिनमें कांपैक्ट एसयूवी शामिल हैं ताकि बाजार में अपनी स्थिति मजबूत की जा सके।

चेन्नई : हुंदै मोटर इंडिया की अगले दो साल में चार नए मॉडल पेश करने की योजना है जिनमें कांपैक्ट एसयूवी शामिल हैं ताकि बाजार में अपनी स्थिति मजबूत की जा सके।
कंपनी इस साल नई काम्पैक्ट कार पेश करने वाली है और चार मीटर से कम लंबी सीडान पेश कर मारति सुजुकी की डिजायर और होंडा कार्स इंडिया की अमेज के साथ मुकाबला करने पर भी विचार कर रही है।
हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी बो शिन सीयो ने यहां कहा ‘कांपैक्ट एसयूवी भारत को बेहद आकषर्क खंड है। मुझे लगता है कि हमें थोड़ी देर हो रही है लेकिन हम एक कांपैक्ट एसयूवी विकसित कर रहे हैं जिसे जल्दी पेश किया जाएगा।’
कंपनी के अधिकारियों ने कहा कि यह कांपैक्ट एसयूवी एचएमआईएल की अगले दो साल में चार नए माडल पेश करने की योजना का हिस्सा है। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.