‘हड़ताली पायलटों को पे रोल पर फैसला जल्द’
Advertisement

‘हड़ताली पायलटों को पे रोल पर फैसला जल्द’

एयर इंडिया जहां एक ओर 300 हड़ताली पायलटों को बर्खास्त करने पर विचार कर रही है, वहीं नागरिक उड्डयन मंत्री अजित सिंह ने कहा है कि अब एयरलाइन प्रबंधन को इस बात का फैसला करना होगा कि वह कब तक इन पायलटों को कंपनी में कायम रखती है।

नई दिल्ली : एयर इंडिया जहां एक ओर 300 हड़ताली पायलटों को बर्खास्त करने पर विचार कर रही है, वहीं नागरिक उड्डयन मंत्री अजित सिंह ने कहा है कि अब एयरलाइन प्रबंधन को इस बात का फैसला करना होगा कि वह कब तक इन पायलटों को कंपनी में कायम रखती है।
एयर इंडिया पायलटों की 36 दिन की पुरानी हड़ताल खत्म होती नहीं दिख रही है। इस बीच, संकटग्रस्त एयरलाइन ने अपने वैश्विक परिचालन की समीक्षा के लिए एक समिति का गठन किया है, जो यह पता लगाएगी कि अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के परिचालन के लिए वास्तव में कितने पायलटों की जरूरत है।
समिति प्रबंधन को इस बारे में सलाह देगी कि एयर इंडिया के अंतरराष्ट्रीय परिचालन के लिए कितने पायलटों की जरूरत है। एयरलाइन के अधिकारियों ने कहा कि ऐसा लगता है कि एयरलाइन के पास उसकी जरूरत से अधिक पायलट है। (एजेंसी)

Trending news