आईओसी अध्यक्ष पद की दौड़ में बुबका भी
Advertisement

आईओसी अध्यक्ष पद की दौड़ में बुबका भी

महान पोल वाल्टर उक्रेन सर्जेइ बुबका अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अगले अध्यक्ष पद की दौड़ में शामिल हो गए हैं।

सेंट पीटसबर्ग : महान पोल वाल्टर उक्रेन सर्जेइ बुबका अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अगले अध्यक्ष पद की दौड़ में शामिल हो गए हैं। पूर्व ओलंपिक और विश्व चैम्पियन बुबका ने आज आईओसी सदस्यों को बताया कि वह जाक रोगे के बाद अगला अध्यक्ष बनने की दौड़ में है। रोगे सितंबर में पद छोड़ देंगे।
बुबका के अलावा पांच और लोग इस दौड़ में हैं। बुबका ने एक पत्र में कहा ,‘‘काफी सोच समझकर मैने यह फैसला किया है कि मैं आईओसी अध्यक्ष पद के लिये अपना दावा पेश करूंगा।’’ उन्होंने कहा,‘‘मुझे पद से जुड़ी जिम्मेदारियों का अहसास है और यह भी पता है कि आईओसी सदस्यों के लिये चुनाव बहुत कठिन होगा।’’
बुबका के अलावा आईओसी उपाध्यक्ष जर्मनी के थामस बाश, सिंगापुर के एन एस मियांग, वित्त आयोग के अध्यक्ष पुएर्तो रिको के रिचर्ड कैरियोन, अमैच्योर मुक्केबाजी संघ के प्रमुख ताइवान के सीके वू और अंतरराष्ट्रीय नौकायन महासंघ के प्रमुख स्विटजरलैंड के डेनिस ओस्वाल्ड इस दौड़ में शामिल हैं। 49 बरस के बुबका इन सभी में सबसे कम उम्र के हैं। (एजेंसी)

Trending news