डोपिंग के बिना साइकिलिंग की रेस जीतना असंभव: आर्मस्ट्रांग

अमेरिका के साइकिलिस्ट लांस आर्मस्ट्रांग का मानना है कि प्रतिबंधित पदार्थ का इस्तेमाल किए बिना साइकिलिंग की रेस जीतना असंभव है।

पेरिस : अमेरिका के साइकिलिस्ट लांस आर्मस्ट्रांग का मानना है कि प्रतिबंधित पदार्थ का इस्तेमाल किए बिना साइकिलिंग की रेस जीतना असंभव है।
उन्होंने टूर डि फ्रांस के 100वें चरण की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को ली मोंडे को दिये साक्षात्कार में यह बात कही।
आर्मस्ट्रांग ने कहा, ‘बिना डोपिंग के टूर डि फ्रांस जीतना असंभव है क्योंकि टूर दमखम वाला होता है जिसमें आक्सीजन निर्णायक होती है। उदाहरण के तौर पर ईपीओ (इरिथ्रोप्रोटीन) स्प्रिंटर को 100 मी जीतने के लिये मदद नहीं करेगा बल्कि 10,000 मी में यह निर्णायक भूमिका निभायेगा। यह निश्चित है।’
आर्मस्ट्रांग ने 1999 से 2005 के बीच सात बार रिकार्ड टूर डि फ्रांस जीते थे लेकिन पिछले साल अमेरिकी डोपिंग रोधी एजेंसी की रिपोर्ट में उनके डोपिंग करने का खुलासा हुआ था जिससे साइकिलिंग जगत संकट के दौर में चला गया था। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.