मुझे नए नियमों से तालमेल बिठाना होगा: बिंद्रा
Advertisement

मुझे नए नियमों से तालमेल बिठाना होगा: बिंद्रा

भारत के चोटी के निशानेबाज अभिनव बिंद्रा ने आज कहा कि नये नियमों से तालमेल बिठाना 2013 सत्र में उनकी प्राथमिकता होगी।

नोएडा : भारत के चोटी के निशानेबाज अभिनव बिंद्रा ने आज कहा कि नये नियमों से तालमेल बिठाना 2013 सत्र में उनकी प्राथमिकता होगी। बीजिंग ओलंपिक में दस मीटर एयर राइफल का स्वर्ण पदक जीतने वाले बिंद्रा ने कहा, ‘‘मैं 2013 का उपयोग अधिकतर अभ्यास के तौर पर करूंगा। मेरे खेल में नियमों में बदलाव किया गया है और मुझे लगता है कि उनसे थोड़ा सामंजस्य बिठाने की जरूरत है। ’’
आईएसएसएफ के नये नियमों में फाइनल का नया प्रारूप भी शामिल है। उसमें सभी फाइनलिस्ट शून्य से शुरुआत करेंगे जिसका मतलब है कि क्वालीफिकेशन का स्कोर आगे नहीं जुड़ेगा। इसके अलावा दस मीटर एयर राइफल में दशमलव स्कोरिंग भी जोड़ दी गयी है। बिंद्रा ने यहां एक स्कूल के बच्चों से बातचीत के बाद कहा, ‘‘नियमों में बदलाव महत्वपूर्ण है और इस साल मेरी प्राथमिकता इस नयी प्रणाली से तालमेल बिठाना होगा। ’’ इस अवसर पर बिंद्रा और ट्रैप निशानेबाज मानवजीत सिंह संधू ने अपने अनुभव भी बांटे। बिंद्रा ने उम्मीद जतायी आईओए और आईओसी के बीच चल रहा विवाद जल्द सुलझ जाएगा। उन्होंने कहा कि वह विवादों से वास्ता नहीं रखते। (एजेंसी)

Trending news