पाकिस्तान की लाल मस्जिद के मुख्य मौलवी सभी मामलों में बरी
Advertisement

पाकिस्तान की लाल मस्जिद के मुख्य मौलवी सभी मामलों में बरी

पाकिस्तान की लाल मस्जिद के मुख्य मौलवी को उनके खिलाफ दर्ज 27 मामलों में से अंतिम मामले में भी बरी कर दिया गया है।

इस्लामाबाद : पाकिस्तान की लाल मस्जिद के मुख्य मौलवी को उनके खिलाफ दर्ज 27 मामलों में से अंतिम मामले में भी बरी कर दिया गया है। पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने वर्ष 2007 में चरमपंथियों को खत्म करने के लिए इसी मस्जिद पर सैन्य कार्रवाई का आदेश दिया था।
न्यायिक मजिस्ट्रेट मोहम्मद नाविद खान ने अब्दुल अजीज को कल आखिरी मामले में भी बरी घोषित कर दिया। वर्ष 2001 से ही अजीज के खिलाफ 27 मामले दर्ज किए गए थे और अंतिम मामला एक अप्रैल 2007 में दर्ज किया गया था। पहला मामला 28 सितंबर 2001 को भड़काउ भाषण देने के कारण दर्ज हुआ था। (एजेंसी)

Trending news