घूसखोरी में सीबीडीटी का लेखा अधिकारी गिरफ्तार

आयकर विभाग को भाड़े पर कार मुहैया कराने को लेकर लंबित बिलों को मंजूरी देने के लिए घूस मांगने और लेने के आरोप में केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के एक वरिष्ठ लेखा अधिकारी को गिरफ्तार किया गया है।

नई दिल्ली : आयकर विभाग को भाड़े पर कार मुहैया कराने को लेकर लंबित बिलों को मंजूरी देने के लिए घूस मांगने और लेने के आरोप में केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के एक वरिष्ठ लेखा अधिकारी को गिरफ्तार किया गया है। सीबीआई ने मुंबई में पदस्थ लक्ष्मीकांत दुढे को शिकायतकर्ता से 10,000 रुपये लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
सीबीआई प्रवक्ता ने आज यहां बताया, ‘सीबीआई ने जाल बिछाया और आरोपी तथा लोक सेवक की ओर से घूस लेने वाले एक अन्य व्यक्ति को आरोपी के सरकारी केबिन में शिकायतकर्ता से 10,000 रुपये घूस मांगने और लेने के आरोप में गिरफ्तार किया।’ उन्होंने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपियों को विशेष न्यायाधीश, मुंबई के सामने पेश किया गया और उन्हें चार मार्च तक पुलिस हिरासत के लिए रिमांड पर रखा गया है। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.