सज्जन कुमार को बरी किए जाने पर पंजाब में विरोध प्रदर्शन

विभिन्न सिख समूहों ने 1984 के सिख विरोधी दंगा मामले में कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को बरी किए जाने के खिलाफ आज अमृतसर पठानकोट रेल सेक्शन पर रेल यातायात करीब एक घंटे के लिए बाधित कर दिया ।

बटाला : विभिन्न सिख समूहों ने 1984 के सिख विरोधी दंगा मामले में कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को बरी किए जाने के खिलाफ आज अमृतसर पठानकोट रेल सेक्शन पर रेल यातायात करीब एक घंटे के लिए बाधित कर दिया ।
अधिकारियों ने बताया कि इन विरोध प्रदर्शनों का नेतृत्व संयुक्त रूप से शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक समिति के सदस्य गुरिंदर पाल सिंह गोरा और सिख छात्र संघ :मेहता गुट: के जिला अध्यक्ष सुरिंदर पाल सिंह संधु ने किया । इन लोगों ने बटाला रेलवे स्टेशन पर करीब एक घंटे तक रावी एक्सप्रेस को रोके रखा।
दिल्ली की एक अदालत द्वारा सज्जन कुमार को इस मामले से बरी किए जाने के विरोध में सिख समुदाय के लोग दिल्ली , जम्मू और पंजाब में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं । (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.