विवादों में घिरी जॉन स्टारर फिल्म मद्रास कैफे

बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम अभिनीत फिल्म मद्रास कैफे विवादों में घिर गई है।

ज़ी मीडिया ब्यूरो
चेन्नई: बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम अभिनीत फिल्म मद्रास कैफे विवादों में घिर गई है। शूजित सरकार की इस फिल्म का तमिल संगठनों ने विरोध किया है। इस मामले में चेन्नई महानगर पुलिस आयुक्त एस. जॉर्ज के पास गुरूवार को शिकायत दर्ज करवाई गई।
भारतीय सियासत पर आधारित यह फिल्म 23 अगस्त को रिलीज होनी है। इस फिल्म में लिट्टे प्रमुख प्रभाकरण और लिट्टे को आतंकी संगठन के रूप में पेश करने पर नाम ताजिमदार और निजी कॉलेजों के छात्रों ने विरोध जताया है। यह आशंका जताई गई है कि अगर फिल्म रिलीज हुई तो तो दंगे भड़क सकेत हैं। इसलिए इसकी रिलीज पर रोक लगाने की मांग की गई है।
इस फिल्म में जॉन और नरगिस फाखरी मुख्य भूमिका में हैं। जॉन एक रॉ एजेंट और नरगिस फाखरी पत्रकार की भूमिका निभाएंगी। फिल्म की कहानी 1980 के दशक में युद्धग्रस्त द्वीप पर बनाई गई है।

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.