अल्जाइमर की चेपट में तेजी से आती हैं महिलाएं
Advertisement

अल्जाइमर की चेपट में तेजी से आती हैं महिलाएं

अल्जाइमर बीमारी की चपेट में आने के बाद महिलाओं के मुकाबले पुरूष इसका अधिक मजबूती के साथ मुकाबला कर पाते हैं जबकि महिलाओं की हालत तेजी से खराब होनी शुरू हो जाती है ।

लंदन : अल्जाइमर बीमारी की चपेट में आने के बाद महिलाओं के मुकाबले पुरूष इसका अधिक मजबूती के साथ मुकाबला कर पाते हैं जबकि महिलाओं की हालत तेजी से खराब होनी शुरू हो जाती है ।
एक नए शोध में पाया गया है कि पुरूषों के मुकाबले अल्जाइमर बीमारी से पीड़ित महिलाओं की हालत तेजी से गिरनी शुरू हो जाती है, भले ही दोनों एक समान स्तर पर इसकी चपेट में आए हों।
स्मरण शक्ति और वाक क्षमता संबंधी परीक्षणों के बाद शोध में यह पाया गया कि सामान्य स्थिति में महिलाएं पुरूषों के विपरीत अच्छा प्रदर्शन करती हैं लेकिन यदि दोनों अल्जाइमर से पीड़ित हैं तो पुरूषों का प्रदर्शन बेहतर रहता है।
शोध के प्रमुख लेखक प्रोफेसर कीथ लाज ने बताया कि कुछ भी कारण हों लेकिन पुरूष अल्जाइमर से अधिक मजबूती से लड़ते हैं। यह शोध रिपोर्ट जर्नल आफ क्लीनिकल एंड एक्सपेरिमेंटल न्यूरोसाइकोलोजी में प्रकाशित हुई है। (एजेंसी)

Trending news