Share Price: वायर बनाने वाली कंपनी ने किया कमाल, 98 से 2580 पर पहुंचा स्टॉक, निवेशक हुए खुश
Multibagger Stock 2023: KEI इंडस्ट्रीज का शेयर आज 2,580.60 के लेवल पर क्लोज हुआ है. आज भी कंपनी के स्टॉक में 1.38 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है. बता दें कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 23,271.45 करोड़ रुपये हो गया.
KEI Industries Share Price: होम वायर और हाई वोल्टेज वायर बनाने के कारोबार में जुड़ी हुई कंपनी KEI के स्टॉक (KEI Industries Ltd) ने कमाल कर दिखाया है. इस शेयर ने निवेशकों को सिर्फ 3 सालों में 550 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न (multibagger returns) दे दिया है. 21 अगस्त 2020 को इस कंपनी का स्टॉक 398.55 रुपये के लेवल पर था और आज ये स्टॉक 2500 रुपये के भी ऊपर ट्रेड कर रहा है.
सालभर में 84 फीसदी बढ़ा शेयर
इस शेयर का 52 हफ्ते का रिकॉर्ड लेवल 2,815.15 रुपये और 52 हफ्ते का लो लेवल 1,337.00 रुपये है. बता दें पिछले एक साल में कंपनी के शेयर ने निवेशकों को 84.17 फीसदी यानी 1,179.40 रुपये का रिटर्न दे दिया है. वहीं, 6 महीने में ये शेयर 55.66 फीसदी यानी 922.80 रुपये बढ़ गया है.
आज 2580 के लेवल पर हुआ क्लोज
KEI इंडस्ट्रीज का शेयर आज 2,580.60 के लेवल पर क्लोज हुआ है. आज भी कंपनी के स्टॉक में 1.38 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है. बता दें कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 23,271.45 करोड़ रुपये हो गया.
कितना है स्टॉक का RSI?
केईआई इंडस्ट्रीज का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) 61 पर है, जो दर्शाता है कि स्टॉक न तो ओवरसोल्ड है और न ही ओवरबॉट है. स्टॉक का एक साल का बीटा 0.6 है, जो इस अवधि के दौरान बहुत कम अस्थिरता का संकेत देता है. केईआई इंडस्ट्रीज के शेयर 5 दिन, 20 दिन, 50 दिन, 100 दिन और 200 दिन के मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार कर रहे हैं.
कैसी हुई कंपनी की कमाई?
कंपनी का अगर पहली तिमाही का नेटप्रॉफिट देखें तो चालू वित्त वर्ष 2023 की समान अवधि में यह 103.76 करोड़ रुपये के मुकाबले 121.38 करोड़ रुपये रहा है. 30 जून, 2023 को समाप्त पहली तिमाही में राजस्व बढ़कर 1,790.90 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले यह 1,568.94 करोड़ रुपये था. जून 2023 तिमाही में कर पूर्व लाभ 16.42 फीसदी बढ़कर 163 करोड़ रुपये हो गया, जो जून 2022 तिमाही में 140 करोड़ रुपये था.
क्या है कंपनी का कारोबार?
KEI इंडस्ट्रीज का होम वायर और हाई वोल्टेज वायर बनाने का कारोबार करती है. इस समय कंपनी पावर केबिल - 400kV, लो टेंशन, हाई टेंशन और एक्स्ट्रा हाई वोल्टेज कंट्रोल करने वाले बिजनेस की मैन्युफैक्चरिंग, सेल्स और मार्केटिंग में लगी हुई है. रबड़ केबल, सबमर्सिबल केबल, लचीले और घरेलू तार बनाने का भी कारोबार करती है.
(डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है. शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)