12 जून 1975 इलाहाबाद हाई कोर्ट ने चुनाव में इंदिरा गांधी को धांधली का दोषी करार देते हुए उनका चुनाव रद्द कर दिया था.
वायनाड से कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी को मोदी सरनेम को लेकर गुरुवार को मानहानि के मामले में दोषी पाए गए हैं.
राहुल गांधी ने कहा था, 'नीरव मोदी, ललित मोदी, नरेंद्र मोदी का सरनेम कॉमन क्यों है? सभी चोरों का सरनेम मोदी क्यों होता है?'
साल 2019 में कांग्रेस अध्यक्ष रहे राहुल गांधी को 'चौकीदार चोर है' बयान को लेकर सुप्रीम कोर्ट से बिना शर्त माफी मांगनी पड़ी थी.
साल 2014 में राहुल गांधी को RSS पर की गई टिप्पणी को लेकर कोर्ट-कचहरी का चक्कर लगाना पड़ रहा है.
कांग्रेस नेता ने महात्मा गांधी की हत्या में आरएसएस का हाथ होने का आरोप लगाया था.
2018 में राहुल गांधी ने बयान दिया था कि कांग्रेस में कोई हत्यारा राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं बन सकता है. यह बीजेपी में ही पॉसिबल है.
राहुल की इस टिप्पणी को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ मानहानि के तौर पर देखा गया.
नेशनल हेराल्ड केस में पटियाला हाउस कोर्ट ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी को 50-50 हजार के मुचलके पर जमानत दी थी.
गांधी परिवार के दामाद रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ बीकानेर लैंड डील मामले में जोधपुर कोर्ट में सुनवाई चल रही है.