अपनी निजी जानकारी बेचने वाले लोगों का फॉर्मूला, "पैसे दो, डेटो लो"

सोशल मीडिया पर आपकी निजी जानकारी की चोरी रोकने के लिए करोड़ों अरबों रुये खर्च किया जा रहे हैं. लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं जो खुद अपनी निजी जानकारी मतलब डेटा बेच रहे हैं. यानी पैसा दो डेटा लो.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 17, 2020, 05:52 PM IST
    1. कई लोग अपनी निजी जानकारी बेच रहे हैं
    2. अमेरिका सहित 6 देशों में सर्वे से खुलासा
    3. फिंगर प्रिंट, वॉइस सेंसर डेटा की भी बिक्री
    4. पैसों के लेनदेन और बायोमीट्रिक डेटा की बिक्री
अपनी निजी जानकारी बेचने वाले लोगों का फॉर्मूला, "पैसे दो, डेटो लो"

नई दिल्ली: लोग अपने फोन की सुरक्षा के लिए हम क्या-क्या नहीं करते हैं, फिंगर प्रिंट, पैटर्न, फेस रिकगनिशन लगाते रहते हैं. अब तो ऐप्स को लेकर भी लोग इतने सतर्क हो गए हैं कि सोच समझ कर ही ऐप्स को पर्मिशन देते हैं. लेकिन अगर कहें कि आप अपना फिंगर प्रिंट कितने रुपए में बेचेंगे? तो आपका क्या जवाब होगा?

निजी जानकारी बेचना यानी बड़ा खतरा!

लोग भले ही अपना फिंगर प्रिंट या पासवर्ड बताने को तैयार न हों लेकिन एक सर्वे में पता चला है कि लोग पैसों के बदले अपना निजी डेटा बताने को तैयार हो जाते हैं. अमेरिका के technology policy institute में एक सर्वे किया गया जिसमें अमेरिका, मैक्सिको, ब्राजील, कोलंबिया, अर्जेंटीना और जर्मनी में करीब 15,600 लोगों से पूछा गया कि वो कितने पैसों में अपना डेटा देने को तैयार हैं? उनमें से ज्यादातर डेटा बेचने को तैयार हो गए.

अपनी निजी जानकारी बेचने वाले लोग

हर डेटा की अलग कीमत है. जैसे फेसबुक को contact information बेचने के लिए अलग-अलग देशों में अलग-अलग कीमत चल रही है.

जर्मनी- $8.64 प्रति महीना 
अमेरिका- $3.50 प्रति महीना 
ब्राज़ील- $4.57 प्रति महीना 
अर्जेंटीना- $3.29 प्रति महीना 
औसत- $4.92 प्रति महीना 

फिंगर प्रिंट, वॉइस सेंसर डेटा की भी बिक्री

फिंगरप्रिंट और वॉइस सेंसर की भी कीमत है. फिंगरप्रिंट के लिए इन्ही देशों में करीब $7.56 प्रति महीना औसत है.

जर्मनी- $5.86 प्रति महीना
अमेरिका- $6.13 प्रति महीना
ब्राज़ील- $4.68 प्रति महीना
अर्जेंटीना- $7.71 प्रति महीना
औसत- $7.56 प्रति महीना

डेटा बिकता है खरीदोगे!

सर्वे में ये भी पता लगा कि लोगों ने सबसे ज्यादा कीमत वित्तीय जानकारी और बायोमेट्रिक डेटा के लिए लगाई. खास तौर पर अपने एकाउंट बैलेंस और फिंगर प्रिंट के लिए.

जर्मनी के लोगों ने कहा कि वो $15.43 प्रति महीने के बदले अपने बैंक बैलेंस की जानकारी देने को तैयार हैं. कितना पैसा बैंक से निकालने वाली जानकारी देने के लिए $13.42 प्रति महीना की डिमांड रखी.

कई लोग बेच रहे हैं अपनी निजी जानकारी

लेकिन लोग डेटा बेचने को तैयार क्यों हो जाते हैं. इसका जवाब ये है कि इन लोगों का मानना है कि वैसे भी डेटा चोरी किया जा रहा है, इस से अच्छा है पैसों में ही दे दें. कुछ लोगों का कहना है कि उनके फोन में ऐसा कुछ है नही जो छुपाना पड़े, browsing history या contact के बदले में अगर 20,000 रुपए मिलेंगे तो वो अपना डेटा शेयर कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: जंगली भालू हुए ईश्वर के भजन के दीवाने, शहडोल में दिख रहा है अनोखा नजारा

जो कंपनियां लोगों का पर्सनल डेटा खरीद रही हैं वो इसका क्या इस्तेमाल सकती हैं ये शायद अभी लोगों को पता ही नहीं है. निजी जानकारी बेचना भारी भी पड़ सकता है. साइबर एक्सपर्टस की माने तो इस वक्त ऐसी कोई टेक्नोलॉजी या कोई साफ्टवेयर नहीं है जो पूरी तरह से आपके फोन के डेटा को सुरक्षित रख सके लेकिन सरकार इस पर काम कर रही है.

इसे भी पढ़ें: देसी श्रीनिवास को विदेशी खेल में दिलचस्पी नहीं, किया ट्रायल्स से इन्कार

ट्रेंडिंग न्यूज़