बाघ के बाद बिल्लियों को भी हो सकता है करोना, कुत्ते हैं सुरक्षित
Advertisement

बाघ के बाद बिल्लियों को भी हो सकता है करोना, कुत्ते हैं सुरक्षित

दुनिया भर को भयावह खतरे में डालने वाले कोरोना वायरस को लेकर अब एक नया मामला सामने आया है. बुधवार को प्रकाशित हुए एक अध्ययन में कहा गया है कि डब्ल्यूएचओ ने ये संकेत दिया है कि कोरोना वायरस से बिल्लियां संक्रमित हो सकती हैं लेकिन, कुत्ते इससे सुरक्षित हैं.

बाघ के बाद बिल्लियों को भी हो सकता है करोना, कुत्ते हैं सुरक्षित

नई दिल्लीः कोरोना संकट का खतरा और व्यापक होता जा रहा है और इसके टलने के कहीं से कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं. अभी तक इसकी वैक्सीन पर शोध जारी हैं, लेकिन उसके भी बाजार में आने तक काफी समय लगेगा.

  1. चीन में जनवरी और फरवरी में किए गए शोध के आधार पर, अध्ययन में पाया गया कि बिल्लियों ने वायरस के प्रति अतिसंवेदनशील होने का पता लगाया
  2. बिल्लियां श्वांस की बूंदों के माध्यम से एक दूसरे को संक्रमित कर सकती हैं. संक्रमित बिल्लियों के मुंह, नाक और छोटी आंत में वायरस था.

दुनियाभर में हजारों की जान ले चुके कोरोना वायरस के फैलने को लेकर एक बड़ा शोध सामने आया है. एक अध्ययन के मुताबिक कोरोना वायरस बिल्लियों को संक्रमित कर सकता है. WHO ने इसके संकेत दिए हैं. 

हालांकि कुत्ते हैं सुरक्षित
दुनिया भर को भयावह खतरे में डालने वाले कोरोना वायरस को लेकर अब एक नया मामला सामने आया है. बुधवार को प्रकाशित हुए एक अध्ययन में कहा गया है कि डब्ल्यूएचओ ने ये संकेत दिया है कि कोरोना वायरस से बिल्लियां संक्रमित हो सकती हैं लेकिन, कुत्ते इससे सुरक्षित हैं.

डब्ल्यूएचओ का कहना है कि यह मनुष्यों और पालतू जानवरों के बीच वायरस के संचरण पर करीब से नज़र रखेगा. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बुधवार को कहा कि वह अपने सहयोगियों के साथ मिलकर काम कर रहा है ताकि स्वास्थ्य संकट में पालतू जानवरों की भूमिका को और करीब से देखा जा सके.

तो क्या सबसे साफ शहर इंदौर सचमुच बन चुका है कोरोना का कब्रिस्तान?

कौन से जानवर पर वायरस का संक्रमण, चला पता
साइंस जर्नल की वेबसाइट पर प्रकाशित अध्ययन में पाया गया कि कोरोना वायरस बीमारी का कारण बनने वाले वायरस के वैज्ञानिक शब्द SARS-CoV-2 से फेरेट्स भी संक्रमित हो सकते हैं. शोधकर्ताओं ने पाया कि कुत्तों मुर्गियों, सूअरों और बत्तखों के वायरस से संक्रमित होने की संभावना नहीं है. 

अध्ययन का उद्देश्य यह पता लगाना था कि कौन से जानवर वायरस की चपेट में हैं, इसलिए उन्हें कोरोना महामारी से लड़ने के लिए प्रयोगात्मक टीकों का परीक्षण करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. 

एक बाघ हुआ है संक्रमित
माना जाता है कि SARS-CoV-2 चमगादड़ से मनुष्यों में फैल गया है. बिल्लियों और कुत्तों में कुछ सूचित संक्रमणों को छोड़कर, इस बात के पुख्ता सबूत नहीं मिले हैं कि पालतू जानवर वाहक हो सकते हैं. न्यू यॉर्क शहर के ब्रोंक्स चिड़ियाघर में एक बाघ, जिसमें एक संक्रमित ज़ुकेयर के संपर्क के बाद सूखी खाँसी और भूख ना लगने जैसे लक्षण देखे गए. रविवार को कोरोना वायरस के लिए उसका टेस्ट पॉजिटिव आया है. 

सांस से संक्रमित कर सकती हैं बिल्लियां
चीन में जनवरी और फरवरी में किए गए शोध के आधार पर, अध्ययन में पाया गया कि बिल्लियों ने वायरस के प्रति अतिसंवेदनशील होने का पता लगाया, जब शोधकर्ताओं ने नाक के माध्यम से वायरल कणों को पेश करके जानवरों को संक्रमित करने का प्रयास किया.

उन्होंने पाया कि बिल्लियां श्वांस की बूंदों के माध्यम से एक दूसरे को संक्रमित कर सकती हैं. संक्रमित बिल्लियों के मुंह, नाक और छोटी आंत में वायरस था. वायरस के संपर्क में आने वाले बिल्ली के बच्चे के फेफड़ों, नाक और गले में बड़े पैमाने पर घाव थे.

जानिए, उस दवा की पूरी जानकारी, जिसके लिए अमेरिका भारत के पीछे पड़ा है

 

Trending news