रेलवे ने चीनी उत्पादों पर की आंख टेढ़ी, रद्द कर दिया कैमरे का ऑर्डर

 रेलवे ने कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान के लिए थर्मल कैमरा खरीदने का टेंडर निकाला था. लेकिन वेंडर से मिले फीडबैक के बाद उस टेंडर को कैंसिल कर दिया

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 2, 2020, 03:34 PM IST
    • रेलवे ने कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान के लिए थर्मल कैमरा खरीदने का टेंडर निकाला था.
    • रेल टेल ने पिछले महीने 800 आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस आधारित निगरानी कैमरे के लिए टेंडर जारी किया था
रेलवे ने चीनी उत्पादों पर की आंख टेढ़ी, रद्द कर दिया कैमरे का ऑर्डर

नई दिल्लीः चीनी कंपनियों और उत्पादों का भारत में बहिष्कार जारी है.  रेलवे ने चीन को एक और करारी चोट पहुंचाई है. एक चीनी कंपनी को दिया गया थर्मल कैमरा का ऑर्डर रद्द कर दिया गया है. इसके पहले BSNL, महाराष्ट्र सरकार, सड़क परिवहन मंत्रालय और खाद्य मंत्रालय ने भी चीनी कंपनियों के लिए अपने दरवाजे बंद कर दिए हैं. 

वेंडर के फीडबैक पर किया रद्द
जानकारी के मुताबिक, रेलवे ने कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान के लिए थर्मल कैमरा खरीदने का टेंडर निकाला था. लेकिन वेंडर से मिले फीडबैक के बाद उस टेंडर को कैंसिल कर दिया.

वेंडर का कहना था कि डिवाइस की खरीद को लेकर जो चीजें मांगी गई हैं, उससे चीनी कंपनियों को फायदा होगा. 

रेल टेल ने जारी किया था टेंडर

भारतीय रेल की इकाई रेल टेल ने पिछले महीने 800 आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस आधारित निगरानी कैमरे के लिए टेंडर जारी किया था. ऐसे कैमरे शरीर का तापमान मापने के साथ यह भी पता लगा सकते हैं कि व्यक्ति ने मास्क पहना है या नहीं. 

रेलटेल के प्रवक्ता ने पुष्टि की कि कंपनी ने पैनल में शामिल कारोबारी इकाइयों के लिए टेंडर निकाला था. कई भारतीय कंपनियों के पत्र के बाद टेंडर को रद्द कर दिया गया. यह उपकरण चीन की कंपनी हिकविजन से मंगाया गया था.

अब खाद्य मंत्रालय ने भी बंद कर दिए चीनी उत्पादों के लिए दरवाजे

अब चीन से आयात भी रोकेगी मोदी सरकार

ट्रेंडिंग न्यूज़