कोरोना ही नहीं भारत में तेजी से फैल रहा है कैंसर, जानिये इस साल कितने होंगे केस

पूरी दुनिया में इस समय सिर्फ एक ही महामारी की चर्चा हो रही है और वो है कोरोना वायरस. भारत में कोरोना के साथ साथ कैंसर भी बहुत तेजी से फैल रहा है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 27, 2020, 06:01 PM IST
    • साल के अंत तक 4 लाख के करीब होंगे कैंसर के केस- ICMR
    • आने वाले सालों में और बढ़ेगा कैंसर
    • देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 33 लाख को पार
कोरोना ही नहीं भारत में तेजी से फैल रहा है कैंसर, जानिये इस साल कितने होंगे केस

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस बहुत तेजी से फैल रहा है. देश में संक्रमित मरीजों की संख्या 33 लाख को पार कर गयी है और इससे मरने वालों की संख्या 60 हजार से ऊपर हो गयी है. देश में सभी दिशाओं में सिर्फ और सिर्फ कोरोना की ही चर्चा हो रही है लेकिन एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है देश में कैंसर भी बहुत तेजी बढ़ रहा है जो चिंताजनक है.

साल के अंत तक 4 लाख के करीब होंगे कैंसर के केस- ICMR

ICMR ने एक रिपोर्ट में बताया है कि इस साल देश में कैंसर के कुल मामले 3.77 लाख तक रह सकते हैं. ये सभी कैंसर के मरीज तम्बाकू का सेवन करने वाले होंगे और सभी मरीजों में तम्बाकू कैंसर की आशंका जताई गई है जो 2020 के कैंसर के कुल मामले का 27.1 फीसदी है.  पेट के कैंसर की बात करें तो 2020 में ये 2.73 लाख रहेंगे, जो कुल कैंसर का 19.8 परसेंट है.

क्लिक करें- अमेरिका ने चीन को चारों खाने चित करके उसकी मिलिट्री ड्रिल कर ली रिकॉर्ड

उल्लेखनीय है कि 2020 में महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर के मामले 2 लाख यानि 14.8 परसेंट और सर्वाइकल कैंसर के मामले 75 हजार यानि 5.4 परसेंट तक पहुंचने का अनुमान है.

आने वाले सालों में और बढ़ेगा कैंसर

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ICMR और नेशनल सेंटर फॉर डिसीज इन्फॉर्मेटिक्स एंड रिसर्च बेंगलुरू ने नेशनल कैंसर रजिस्ट्री प्रोग्राम की रिपोर्ट जारी कर बताया है कि अगले 5 साल में कैंसर का शिकंजा भारत पर और ज्यादा मजबूत होगा. रिपोर्ट के अनुसार, 2025 तक देश में कैंसर के मामले 12 परसेंट तक बढ़ जाएंगे. इस साल के आखिर तक देश में कैंसर के करीब 14 लाख मामले होंगे, तो वहीं 2025 में ये आंकड़ा बढ़कर 16 लाख के करीब पहुंच सकता है.

क्लिक करें- गैंगस्टर मुख्तार अंसारी पर बड़ी कार्रवाई, ध्वस्त की गई अवैध संपत्ति

ये हैं बचाव के उपाय

कैंसर से बचने के लिए तमाम  उपाय करने होंगे. ICMR ने बताया है कि बीमारी के प्रति जागरूकता, अच्छी लाइफस्टाइल और स्क्रीनिंग की बात कही गई है. इसके अलावा कैंसर के बचने के लिए बीड़ी-सिगरेट पीना छोड़ना गुटखा, तंबाकू खाना बंद करना अल्कोहल का इस्तेमाल बंद कर देना, अच्छी डाइट लेना एक्सरसाइज करना और जरूरी इलाज कराना शामिल है.

ट्रेंडिंग न्यूज़