कमाल की स्विमिंग करती है 1 साल की बच्ची, VIDEO देख आप भी कहेंगे जलपरी
trendingNow1527120

कमाल की स्विमिंग करती है 1 साल की बच्ची, VIDEO देख आप भी कहेंगे जलपरी

 वीडियो में एक साल की क्यूट सी बच्ची पानी में तैरती हुई नजर आ रही है. वीडियो में बच्ची को पानी के अंदर बैक-स्ट्रोक, फ्रंट क्रॉल और स्पिन करते देखा जा सकता है.

कमाल की स्विमिंग करती है 1 साल की बच्ची, VIDEO देख आप भी कहेंगे जलपरी

नई दिल्ली : कहते हैं इंसान के अंदर तैरने का गुण मां की कोख में ही आ जाता है. वैसे ही बच्चों को भी दुनिया का सबसे बड़ा चमत्कार कहा जाता है. ये नन्हें परिंदे कई बार कुछ ऐसा कर जाते हैं, जिसकी कल्पना भी हम नहीं कर सकते हैं. 

इन दिनों एक ऐसी ही नन्ही परी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक साल की क्यूट सी बच्ची पानी में तैरती हुई नजर आ रही है. वीडियो में बच्ची को पानी के अंदर बैक-स्ट्रोक, फ्रंट क्रॉल और स्पिन करते देखा जा सकता है. VIDEO

महज एक साल की उम्र में बच्ची का स्वीमिंग करने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. एक मासूम का इस तरह से स्वीमिंग पूल में तैरना और करवटें लेना किसी चमत्कार से कम नहीं माना जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह वीडियो फ्लोरिडा का है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फ्लोरिडा में एक शख्स ने अपने बच्चों को छोटी सी उम्र में ही स्वीमिंग सिखाने का फैसला लिया था, ताकि वह पानी में रहकर भी अच्छा और जोश भर महसूस कर सकें. इस शख्स का कहना है कि उनकी बेटी के महज 9 महीने की उम्र में स्वीमिंग सीखी थी, जिसके बाद वह अच्छी स्वीमर बन गई 

 

Trending news