दीवार में दफन मिली 132 साल पुरानी बोतल, चिट्ठी पढ़ने पर इंजीनियर्स के छूट गए पसीने
Viral News: स्कॉटलैंड के एक ऐतिहासिक लाइटहाउस की मरम्मत के दौरान इंजीनियर्स को 132 साल पुरानी एक चिट्ठी मिली, जो एक बोतल में बंद थी. यह चिट्ठी 1892 में लिखी गई थी और इसे लाइटहाउस की दीवार में छुपाया गया था.
Viral News: कभी-कभी कुछ ऐसी चीजें सामने आ जाती हैं, जिनकी हम कल्पना भी नहीं कर सकते. ऐसा ही कुछ हाल ही में स्कॉटलैंड में हुआ. यहां एक ऐतिहासिक लाइटहाउस में रेनोवेशन का काम चल रहा था, और इस दौरान इंजीनियरों को एक बोतल मिली, जिसमें एक चिट्ठी रखी हुई थी. जब उन्होंने चिट्ठी खोली, तो उनकी हैरानी का ठिकाना नहीं रहा, क्योंकि यह चिट्ठी 132 साल पुरानी थी.
ये भी पढ़ें: मेट्रो में तौलिया लपेटकर चढ़ गईं 4 लड़कियां, यात्रियों के रिएक्शन ने इंटरनेट पर मचाया बवाल!
BBC से बात करते हुए बताया
अमेरिकी वेबसाइट न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार, 36 वर्षीय इंजीनियर रॉस रसेल ने इस बोतल की खोज की. उन्होंने BBC से बात करते हुए कहा, "मैं इस नोट को देखकर पूरी तरह से हैरान था." रॉस ने बताया कि वह और उनकी टीम स्कॉटलैंड के किर्ककोलम में स्थित कॉर्सवॉल लाइटहाउस के रेनोवेशन का काम कर रहे थे, जब दीवार पर हथौड़ा मारते समय उन्हें यह बोतल मिली. बोतल में एक चिट्ठी थी, जिसमें यह जानकारी दी गई थी कि इस लाइटहाउस को 1817 में बनाया गया था.
लाइटहाउस में लालटेन 1892 में जलाया गया था
इस नोट में यह भी लिखा था कि लाइटहाउस में लालटेन 1892 में जलाया गया था और इसे मई से सितंबर तक के महीनों में स्थापित किया गया था. इस काम को पूरा करने के बाद इंजीनियरों ने चिट्ठी को दीवार के अंदर बने एक खाली स्थान में रख दिया, जो अब तक दुनिया की नजरों से अनदेखा था. टीम ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह पत्र उनके लिए बेहद चौंकाने वाला था, लेकिन जब उन्होंने इसे पढ़ा तो उन्होंने पाया कि इसमें इस लाइटहाउस के निर्माण और उसकी लाइट लगाने की प्रक्रिया के बारे में बताया गया था. चिट्ठी पाने वाले रॉस रसेल का मानना है कि यह पूरी तरह से संयोग था. उन्होंने कहा, "ऐसा हो सकता है कि यह हमारे लिए उनका सीधा संदेश हो."
ये भी पढ़ें: महिला का अजीब तरीका: चेहरे पर घिनौनी चीज लगाकर जवां दिखने का करती है दावा!
32 वर्षीय रॉयल नेवी इंजीनियर ने क्या कहा
इस कहानी को जानने के बाद, 32 वर्षीय रॉयल नेवी इंजीनियर ने BBC से बात करते हुए कहा, "यह मेरे लिए काफी दिलचस्प है कि एक सदी पुराना इतिहास इस तरीके से हमारे सामने आ गया. यह देखना अपने आप में खास है कि उस समय किया गया काम पूरी तरह से सही था और आज भी टिकाऊ है. जबकि आजकल सैटेलाइट नेविगेशन के युग में हम ऐसी चीजें देख सकते हैं."