अलवर के इस युवक ने चुराया कुछ ऐसा कि आप भी जानकर हो जाएंगे हैरान...
Advertisement

अलवर के इस युवक ने चुराया कुछ ऐसा कि आप भी जानकर हो जाएंगे हैरान...

मामले की जांच कर रहे थाना प्रभारी ने बताया की चालक की तरफ से ही इस मामले को अंजाम दिया गया था, जिसमें 366 कार्टून गायब कर दिए गए थे. फिलहाल पुलिस ने तीनों को अपनी गिरफ्त में ले लिया है और पूछताछ की जा रही है.

माल पार होने की सूचना पुलिस को ट्रक के मालिक ने पुलिस को दी.

जुगल गांधी, अलवर: जिले के नीमराणा पुलिस ने बिस्किट (Biscuit) सप्लाई करने के ट्रक से चोरी के मामले में कार्रवाई करते हुए 3 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें से एक ट्रक चालक और दो बिस्किट खरीदने वाले हैं. 

मामले की जांच कर रहे थाना प्रभारी ने बताया की चालक की तरफ से ही इस मामले को अंजाम दिया गया था, जिसमें 366 कार्टून गायब कर दिए गए थे. फिलहाल पुलिस ने तीनों को अपनी गिरफ्त में ले लिया है और पूछताछ की जा रही है.

थाना प्रभारी हरदयाल सिंह ने बताया कि तीन दिन पहले नीमराणा से बिस्कुट से भरा ट्रक लेकर रघुवीर सिंह जाटव निवासी अलवर के लिए निकला था. रास्ते से उसने मालिक को फोन कर बताया कि ट्रक से 366 कार्टून बिस्किट के गायब हो गए हैं. माल पार होने की सूचना पुलिस को ट्रक के मालिक ने पुलिस को दी. पुलिस ने शक आधार पर पर ट्रक चालक को चार दिन के पीसी रिमांड पर लिया. 

पुलिस पूछताछ में बताया कि उसने ट्रक को हाईवे पर खड़ा कर बिस्कुट के साढ़े तीन सौ से ज्यादा कार्टून गायब कर दिए और मालिक को फोन कर कहा कि ट्रक से बिस्कुट के कार्टून गायब हो गए. ट्रक चालक ने बताया कि उसने वह माल बाबूलाल पुत्र मातादीन महाजन निवासी बडोदामेव और दीन मोहम्मद  पुत्र सुभान खान को बेच दिया, जिसके बाद माल खरीदने वाले दोनों लोगों को आज गिरफ्तार कर लिया गया. तीनों आरोपियों को आज न्यायालय में पेश किया गया.

Sumit Singh, News Desk

 

Trending news