नाली में पानी पी रहे कुत्ते पर अचानक Anaconda ने किया अटैक, बचाने के लिए डंडे मारने लगा शख्स और फिर...
Advertisement

नाली में पानी पी रहे कुत्ते पर अचानक Anaconda ने किया अटैक, बचाने के लिए डंडे मारने लगा शख्स और फिर...

ब्राजील में एक ऐसा मामला सामने आया, जिसमें एक कुत्ता पानी पीने के लिए नाले के पास गया और वहां एक विशालकाय एनाकोंडा ने उसे जकड़ लिया. कुत्ते का मालिक जैसे ही वहां पहुंचा तो उसे बचाने के लिए एनाकोंडा से लड़ गया. 

नाली में पानी पी रहे कुत्ते पर अचानक Anaconda ने किया अटैक, बचाने के लिए डंडे मारने लगा शख्स और फिर...

एक विशालकाय एनाकोंडा सांप ने पालतू कुत्ते को अपने आगोश में जकड़ लिया, लेकिन जैसे ही मालिक ने देखा तो उसे आजाद कराने के लिए एनाकोंडा से लड़ गया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. सबसे बड़ी सांप प्रजातियों में से एक एनाकोंडा, जिसकी औसतन लंबाई 15 फीट होती है. 

  1. कुत्ते पर एनाकोंडा का हमला
  2. कुत्ते का गला घोंटकर कर दिया बेहोश
  3. बीते महीने 31 जुलाई की घटना

कुत्ते पर एनाकोंडा का हमला

डेली स्टार के मुताबिक, कार्लिनहोस ब्रासिल (Carlinhos Brasil) के पालतू कुत्ते लायन पर एनाकोंडा ने तब हमला किया, जब वह एक नाले के किनारे पानी पीने गया था. ब्राजील के साओ पाउलो राज्य के पास ली गई फुटेज में कार्लिनहोस ने सांप को सिर पर लाठी से मारते हुए पकड़ा, इस उम्मीद में कि वह उसके कुत्ते को छोड़ देगा.

कुत्ते का गला घोंटकर कर दिया बेहोश

कुत्ते के मालिक द्वारा कई बार किए गए प्रयासों से आखिरकार एनाकोंडा कुछ मिनटों के बाद उसे छोड़ देता है. लेकिन कुत्ते को बचाने की लड़ाई, उसके रिहा होने के बाद भी खत्म नहीं हुई थी. बेचारे कुत्ते को एनाकोंडा ने गला घोंटकर बेहोश कर दिया था. 40 मिनट तक मालिक कार्लिनहोस ने उसे हृदय की मालिश दी, जब तक कि वह होश में वापस नहीं आ गया.

बीते महीने 31 जुलाई की घटना

कार्लिनहोस ने कहा, 'मैंने सोचा कि मैंने अपना कुत्ता खो दिया है, लेकिन भगवान का शुक्र है कि वह मेरे साथ है,'. कुत्ते के मालिक ने खुलासा किया कि 31 जुलाई को हुए हमले के बाद लायन नाम के डॉग की गर्दन, कान और मुंह पर कुछ घाव थे.

Trending news