अंखियों से गोली मारे..धुन पर लड़के ने ऐसा डांस कर दिया, लोगों ने कहा- भाई ने सीरियस ले लिया!
Viral Dance: इस वीडियो की खास बात यह भी है कि गाने के दौरान डांस करता हुआ लड़का अजीबोगरीब तरीके से मुंह बनाता हुआ दिख रहा है. इस दौरान उसकी आंखें भी देखने लायक हैं. लड़के के रिएक्शन को ही देखकर लोगों ने कमेंट बॉक्स में लिखा कि लगता है भाई ने गाने को काफी सीरियस ले लिया है.
Trending Photos

Ankhiyon Se Goli Maare Dance: सोशल मीडिया पर डांस के वायरल होने वाले वीडियोज की कड़ी में एक और वीडियो जुड़ गया है. इसमें दिख रहा है कि एक लड़का डांस फ्लोर पर डांस करता हुआ नजर आ रहा है. इस दौरान बैकग्राउंड में अंखियों से गोली मारे की धुन बज रही है. लड़का इसी धुन पर ऐसा डांस कर रहा है कि वह वायरल हो गया.