World's Oldest Beer Factory: Egypt में मिली 5000 साल पुरानी शराब की फैक्ट्री, लीटरों में बनती थी Beer
Advertisement
trendingNow1848559

World's Oldest Beer Factory: Egypt में मिली 5000 साल पुरानी शराब की फैक्ट्री, लीटरों में बनती थी Beer

पुराने इजिप्ट (Egypt) के एबिडॉस (Abydos) नामक शहर में दुनिया की सबसे पुरानी बियर की फैक्ट्री (World's Oldest Beer Factory) पाई गई है. यह फैक्ट्री 3100 बीसी (BC) के आस-पास की बताई जा रही है. कयास लगाए जा रहे हैं कि वहां राज परिवार के लिए घड़ों में शराब बनाई जाती रही होगी.

दुनिया की सबसे पुरानी शराब की फैक्ट्री

नई दिल्ली: दुनिया में अब तक कई सभ्यताएं (Civilisations) अपना वर्चस्व स्थापित कर गुमनामी के अंधेरे में खो चुकी हैं. कुछ के बारे में हमें काफी जानकारी है तो कुछ अभी तक सिर्फ रहस्य ही हैं. हाल ही में इजिप्ट (Egypt) के पुरातत्व विभाग (Archaeologists) को खुदाई में एक ऐसी बियर फैक्ट्री मिली है, जिसे दुनिया का सबसे पुराना शराब का ठेका (World's Oldest Beer Factory) बताया जा रहा है.

  1. इजिप्ट के एबिडॉस शहर में मिली दुनिया की सबसे पुरानी शराब की फैक्ट्री
  2. यहां राजा-महाराजा के लिए घड़ों में बनती थी शराब
  3. यह फैक्ट्री करीब 5000 साल पुरानी बताई जा रही है
     

राज परिवार के लिए बनी होगी शराब

इजिप्ट (Egypt) में खुदाई करते हुए पुरातत्वविभाग ने जमीन के नीचे दबा 5 हजार साल पुराना शराब का ठेका (Oldest Beer Factory) ढूंढ निकाला है. यह ठेका पुराने इजिप्ट के एबिडॉस (Abydos) नामक शहर में मिला है. इसे दुनिया की सबसे पुरानी बियर फैक्ट्री (Beer Factory) बताया जा रहा है. फिलहाल कयास लगाए जा रहे हैं कि इस फैक्ट्री में राज परिवार के लिए शराब (Alcohol) बनाई जाती रही होगी.

यह भी पढ़ें- Funny Video: युवक को आसमान में नजर आया गलत तारा, 112 पर कॉल कर पुलिस को बुलाया, देखिए मजेदार वीडियो

तब घड़ों में बनती होगी शराब

शराब (Alcohol) की इस साइट को इजिप्ट के सोहाग गवर्नोरेट (Sohag Governorate) के पास ढूंढा गया है. टूरिज्म और एन्टीक मिनिस्ट्री (Tourism & Antique Ministry) ने बताया कि यह साइट 3100 बीसी (3100 BC) के दौरान की हो सकती है. इस खुदाई को डॉ. मैथ्यू एडम्स लीड कर रहे थे. उनके मुताबिक, यहां इजिप्ट के राजाओं के लिए बियर बनाई जाती थी.

इस भट्टी में 22 हजार 400 लीटर के करीब शराब बनती होगी. सबसे खास बात है कि साइट से मिट्टी के 320 घड़े भी मिले हैं. माना जा रहा है कि शराब को इन्हीं घड़ों में तैयार किया जाता रहा होगा.

यह भी पढ़ें- देवता से बात करने के लिए काट दी थी जुबान, 2 हजार साल बाद सोने की जीभ के साथ मिली Mummy

अनाज को सड़ा कर बनती थी शराब

यह साइट नरमेर राजा के दौर की बताई जा रही है. उन्होंने 5000 साल पहले इजिप्ट में राज किया था. उनका महल इस साइट के पास ही था. शराब की यह फैक्ट्री काफी बड़े इलाके में फैली हुई थी और इसमें 8 सेक्शंस थे. इसके हर सेक्शन में 40 घड़े मिले हैं, जिनमें अनाज और पानी को मिट्टी के घड़ों में गर्म करने के बाद सड़ाया जाता होगा. फिर उन्हें छान कर उसी से बियर बनाई जाती होगी.

ऐसी अजब-गजब खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news