कुत्ते को खदेड़ते समय गिरा हाथी का बच्चा, देखकर हो जाएंगे लोटपोट, वायरल हुआ रोचक VIDEO
Advertisement
trendingNow1542130

कुत्ते को खदेड़ते समय गिरा हाथी का बच्चा, देखकर हो जाएंगे लोटपोट, वायरल हुआ रोचक VIDEO

इस क्यूट वीडियो को दस लाख से अधिक लोग देख चुके हैं. आठ हजार से अधिक लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

छोटा हाथी का वीडिया वायरल. (Screen Grab)

नयी दिल्ली : इंटरनेट पर इन दिनों एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में हाथी का एक बच्चा कुत्ते को खदेड़ते समय फिसल गया. इसके बाद जैसे ही वह उठा कि भाग रहे कुत्ते भी रुके और उसके पीछे दौड़ने लगे. इस वीडियो को गो एनिमल्स नाम के फेसबुक पेज से शेयर किया गया है. 

इस क्यूट वीडियो को दस लाख से अधिक लोग देख चुके हैं. आठ हजार से अधिक लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

गो एनिमल्स के नाम के इस फेसबुक पेज से यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि यह वीडियो कहां की है. इस पेज से जानवरों को लेकर कई रोचक वीडियो शेयर किए गए हैं, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं.

एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक, 25 सेकेंड का यह वीडियो थाइलैंड का है. छोटे हाथी का नाम टी-नोई है, जे कि 9 महीने का है. थाइलैंड के चिनाग माई के एक ऑर्गेनिक फार्म राई ऑमगॉर्ड फू काओ में यह वीडियो बनाया गया है.

Trending news