पिस्टल से बैंक कैशियर की गुंडई, तमाशा देख पुलिस भी रह गई दंग; CCTV ने मचाई खलबली
UP Bank Cashier: बैंक के कैशियर अपने क्यूबिक में बैंक का काम निपटा रहे थे. इस दौरान बुजुर्ग महिला से तेज आवाज में बात कर रहे थे. उसी दौरान एक स्थानीय निवासी बैंक के काम से शाखा में आए. उन्होंने कैशियर से बुजुर्ग महिला से ऐसे लहजे में बात करने से मना किया.
Bank Cashier With Piston: यूपी के देवरिया जिले के एक बैंक में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक बैंककर्मी ने एक खाताधारक पर अपनी लाइसेंसी पिस्टल तान दी. अचानक हुए घटनाक्रम से बैंक में मौजूद खाताधारक और कर्मचारी घबरा गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया. वहीं इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें: आजादी के बाद भी इस शहर में चलते थे पाकिस्तानी सिक्के, हैरान कर देने वाली थी वजह
जिले के बनकटा थाना क्षेत्र के सोहनपुर बाजार में मंगलवार की दोपहर में बैंक के कैशियर अपने क्यूबिक में बैंक का काम निपटा रहे थे. इस दौरान बुजुर्ग महिला से तेज आवाज में बात कर रहे थे. उसी दौरान एक स्थानीय निवासी बैंक के काम से शाखा में आए. उन्होंने कैशियर से बुजुर्ग महिला से ऐसे लहजे में बात करने से मना किया. इस पर दोनों लोगों में बात बढ़ गई. तैश में आए कैशियर ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल खाता धारक पर तान दी.
अचानक हुए घटनाक्रम से बैंक कर्मी समेत ब्रांच में मौजूद खाता धारक सहम गए. बैंक के सुरक्षा में लगे कर्मियों ने भी बीच बचाव का प्रयास किया. हंगामे की खबर पाकर बाजार के व्यापारी जुट गए. इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी.
यह भी पढ़ें: बंटवारे में भारत ने टॉस जीतकर पाकिस्तान से छीनी थी ये बेशकीमती चीज, क्या आपको है पता?
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया और बैंक कर्मी को अपने साथ थाना पर लेते गए. इसके बाद दूसरा पक्ष भी थाना पर पहुंच गया. इस बावत पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बताया कि बैंक का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है. मामले में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है.