Bill Gates Dating: अरे! 67 साल की उम्र में बिल गेट्स को मिला प्यार, अपने से छोटी इस महिला को कर रहे हैं डेट
topStories1hindi1564597

Bill Gates Dating: अरे! 67 साल की उम्र में बिल गेट्स को मिला प्यार, अपने से छोटी इस महिला को कर रहे हैं डेट

Bill Gates and Paula Hurd: बिल गेट्स को एक बार फिर से प्यार मिल गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक Microsoft के फाउंडर और अरबपति बिल गेट्स पूर्व Oracle CEO मार्क हर्ड की विधवा पाउला हर्ड को डेट कर रहे हैं. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में इसकी जानकारी दी गई है. बता दें कि बिल गेट्स 67 साल के हैं और हर्ड 60 साल की हैं.

Bill Gates Dating: अरे! 67 साल की उम्र में बिल गेट्स को मिला प्यार, अपने से छोटी इस महिला को कर रहे हैं डेट

Bill Gates: इंसान को जिंदगी में कभी भी प्यार हो सकता है. ऐसे कई उदाहरण पहले भी देखने को मिले हैं कि प्यार उम्र देखकर नहीं होता है. अब इसका एक और उदाहरण सामने आ गया है. दरअसल, दुनिया के अमीर लोगों में शुमार बिल गेट्स को 67 साल की उम्र में प्यार हो गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक बिल गेट्स एक महिला को डेट कर रहे हैं, जिसकी उम्र 60 साल है. वहीं इस महिला के पास भी दौलत की कमी नहीं है.


लाइव टीवी

Trending news