नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर आपने पक्षियों के कई वायरल वीडियो (Viral Video) देखे होंगे. इस बीच पूर्व अमेरिकी बास्केटबॉल खिलाड़ी रेक्स चैपमैन (Rex Chapman) ने एक वीडियो शेयर किया, जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है. वीडियो में एक तोता अलार्म की घंटी पर जबरदस्त डांस कर रहा है. जिसे देखकर आपका भी दिन बन जाएगा.
रेक्स चैपमैन ने वीडियो के साथ कैप्शन लिखा- ठीक है, यह बर्ड कई अलार्म रिंगटोन पर डांस कर रहा है. निश्चित रूप से ट्विटर के लिए कंटेंट'. आपको बता दें कि कुछ घंटे पहले शेयर किए गए इस वीडियो अबतक 6 लाख के करीब व्यूज मिल गए हैं. 31 ज्यादा से ज्यादा वीडियो को लाइक्स और 10 हजार से ज्यादा कमेंट्स भी आ चुके हैं.
Ok, so this bird doing multiple dances to different alarm ringtones is definitely the Twitter content I’m here for.
Birds, bruh...pic.twitter.com/CVHvBtIStz
— Rex Chapman (@RexChapman) July 15, 2020
ये भी पढ़ें: Result की न लें टेंशन, देखें इस IAS अफसर की मार्कशीट जो तेजी से हो रही वायरल
वीडियो में देख सकते हैं कि एक शख्स के हाथ में मोबाइल है. वह एक-एक करके फोन की रिंगटोन चेंज कर रहा है. उसके पास में बैठा तोता रिंगटोन पर डांस कर रहा है. लोगों को तोते का डांस खूब पसंद आ रहा है.
सोशल मीडिया यूजर्स का रिएक्शन
एक यूजर ने लिखा, तोते ने तो मुझसे भी शानदार डांस किया. मैं ऐसा कभी नहीं कर सकता.' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, इस वीडियो ने दिन बना दिया. शानदार वीडियो है.
ये भी देखें-