ब्लैक मांबा VS मगरमच्छ: खतरनाक जीवों के बीच हुआ फेस-ऑफ! दिल के कच्चे हैं तो Video को कर दें पॉज
Dangerous Video: एक टूरिस्ट को काले रंग के खतरनाक ब्लैक मांबा सांप और एक मगरमच्छ के बीच एक खतरनाक फाइट देखने को मिली. सांप लगभग मगरमच्छ के हमले से बच निकलने वाला था, लेकिन आखिर में वह पकड़ा गया.
Black Mamba Viral Video: हाल ही में एक टूरिस्ट को काले रंग के खतरनाक ब्लैक मांबा सांप और एक मगरमच्छ के बीच एक खतरनाक फाइट देखने को मिली. सांप लगभग मगरमच्छ के हमले से बच निकलने वाला था, लेकिन आखिर में वह पकड़ा गया. टूरिस्ट गियोसुए स्पिनोसा ने दक्षिण अफ्रीका के क्रूगर नेशनल पार्क में शिंगवेदजी नदी पर इस दुर्लभ घटना को कैमरे में कैद कर लिया और इसे लेटेस्ट साइटिंग के साथ शेयर किया. उन्होंने बाद में 11 अप्रैल को इसे अपने यूट्यूब पेज पर अपलोड कर दिया. लेटेस्ट साइटिंग नाम का ये प्लेटफॉर्म घूमने आए लोगों और जंगल सफारी करने वालों को जंगली जानवरों और उनकी गतिविधियों को रिकॉर्ड करने का मौका देता है.
यह भी पढ़ें: क्या आपने कभी खाई है सोने-चांदी की पानीपुरी? Video देखकर लोगों की उड़ गई नींद
ब्लैक मांबा का मगरमच्छ ने किया शिकार
गियोसुए ने दूरबीन उठाकर सांप को ध्यान से देखा. तभी उन्हें पता चला कि ये कोई साधारण सांप नहीं है. उन्होंने खतरनाक ब्लैक मांबा के बारे में बहुत सुना था. ये सांप सूखी हुई नदी की रेत पर चलते हुए पानी के किनारे जा रहा था. सांप इतनी तेजी से जा रहा था कि गियोसुए को लगा कि वो सिर्फ पानी पीने नहीं बल्कि नदी पार करने की कोशिश कर रहा है. लेटेस्ट साइटिंग के मुताबिक, शिंगवेदजी नदी में दरियाई घोड़े और मगरमच्छ दोनों ही पाए जाते हैं. कुछ ही दूर पर दरियाई घोड़े सांप से बेखबर थे. लेकिन धूप सेंक रहे मगरमच्छों के झुंड में से एक ने तुरंत ही ब्लैक मांबा की हरकत को देख लिया. जो मगरमच्छ सांप के सबसे करीब था वो उसे पकड़ने के लिए तेजी से उसकी तरफ लपका.
देखें वीडियो-
यह भी पढ़ें: स्विटजरलैंड से ज्यादा खूबसूरत नजारे कश्मीर की वादियों में... IIM पासआउट ने दिखलाई धांसू तस्वीरें
बिजली की रफ्तार से मगरमच्छ ने किया सांप पर हमला
मगरमच्छ के लिए ये सांप बहुत तेज और फुर्तीला था. सांप ने बचने के लिए जल्दी से एक झटका मारा और मगरमच्छ सिर्फ हवा में ही काट खा गया. इससे सांप को भागने का मौका मिल गया. तेजी से पानी में कूद गया और बिजली की रफ्तार से पानी की सतह पर चला गया. बुरी किस्मत से सांप ने नदी से निकलने के लिए गलत जगह चुन ली थी. कीचड़ और मिट्टी से भरे इलाके से पानी से बाहर निकलना मुश्किल था. जब एक मगरमच्छ ने फंसे हुए सांप और खाने के मौके को देखा, तो वो तेजी से पानी में कूद पड़ा और तैरकर सांप के पास पहुंच गया. जैसे ही वो किनारे पर पहुंचा, सीधे सांप की तरफ लपका और उसे मारकर खा गया. इसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है.