Whale Heart: आपने देखा है ब्लू व्हेल के 181 किलो का दिल? 3 किलोमीटर तक सुनाई देती है इसकी धड़कन
Advertisement

Whale Heart: आपने देखा है ब्लू व्हेल के 181 किलो का दिल? 3 किलोमीटर तक सुनाई देती है इसकी धड़कन

Whale Heart Weight: यह एक ब्लू व्हेल का दिल है, जो वजन में 181 किलो का है. इसकी चौड़ाई 1.2 मीटर और लंबाई 1.5 मीटर है. ये तस्वीर कनाडा के रॉयल ओंटारियो म्यूजियम में संरक्षित ब्लू व्हेल के दिल की है.

Whale Heart: आपने देखा है ब्लू व्हेल के 181 किलो का दिल? 3 किलोमीटर तक सुनाई देती है इसकी धड़कन

क्या आपने दुनिया के सबसे बड़े दिल को देखा है? मन में बेशक आप ये सोंच लें कि आपका दिल ही सबसे बड़ा है लेकिन आपका दिल वजन में दुनिया के सबसे बड़े दिल से बहुत छोटा है. दरअसल, सोशल मीडिया पर दुनिया के सबसे बड़े दिल वाले प्राणी के दिल की तस्वीर वायरल हो गई और फिर लोगों ने अपने विचारों की बौछार कर दी. वायरल हो रही ये तस्वीर ब्लू व्हेल के दिल (Blue Whale Heart Weight) की है. इसे देखकर कोई भी हैरान हो सकता है. इसका वजन 181 किलो बताया गया है. 

बिजनेसमैन हर्ष गोयनका ने ब्लू व्हेल के दिल की इस तस्वीर को अपने ट्विटर पेज पर शेयर किया है. उन्होंने तस्वीर के साथ दिए गए कैप्शन में लिखा है कि यह एक ब्लू व्हेल का दिल है, जो वजन में 181 किलो का है. इसकी चौड़ाई 1.2 मीटर और लंबाई 1.5 मीटर है. साथ ही उन्होंने बताया कि इसकी धड़कन को 3.2 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी से भी सुना जा सकता है. गोयनका द्वारा शेयर की गई ये तस्वीर कनाडा के रॉयल ओंटारियो म्यूजियम में संरक्षित ब्लू व्हेल के दिल की है.

 

गोयनका अपने सोशल मीडिया पर रोचक पोस्ट शेयर किए जाने के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने जैसे ही इस तस्वीर को अपने ट्विटर पेज पर शेयर किया, ये वायरल हो गया. लोगों ने जमकर इस कमेंटबाजी की. किसी ने बताया कि भगवान की बनावट कितनी सुंदर है तो किसी ने कहा कि ये दिल है या बम का गोला... कुछ लोगों ने सवाल भी पूछे कि आखिर इतने बड़े दिल को लोगों के सामने प्रदर्शित करने के लिए कैसे सहेजकर रखा गया होगा.

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे

Trending news